Posts

Showing posts from June 14, 2024

जौनपुरिया दूल्हा स्टेज पर पिया गांजा तो दुल्हन ने किया शादी से इन्कार,पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद बगैर दुल्हन के लौटे बाराती

Image
भदोही कोतवाली के फत्तूपुर निवासी शीला देवी के बेटी पिंकी की शादी जौनपुर जिले के तहसील मड़ियाहूं स्थित जयरामपुर गांव के निवासी तहसीलदार गौतम से होनी थी।बीती रात जौनपुर से फत्तुपुर बारात पहुंची। देर शाम बाराती नाचते-गाते द्वारचार को पहुंचे। द्वारचार के बाद जयमाल शुरू हो गया।  जयमाल के दौरान नशेड़ी दुल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। युवती द्वारा शादी के लिए इनकार किये जाने के बाद कन्या पक्ष क लोगों ने दुल्हे के पिता और दादा को बंधक बना लिया। मामला कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया।  बताया जा रहा है कि जयमाल के दौरान दुल्हे नशे में था और काफी गाली-गलौच भी कर रहा था। जयमाल के बीच दुल्हा स्टेज से उतरकर नीचे चला गया और स्टेज के पीछे कुछ बैंड-बाजे वालों के साथ गांजा पीने लगा। इसकी जानकारी वधू पक्ष हो हुई तो उन्होंने इस पर ऐतराज जताया। इसके बाद दूल्हा जयमाल स्टेज पर आकर फिर गांजा पीने लगा।  यह देखने के बाद दुल्हन नाराज हो गई और शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन के शादी से इनकार करते हुए बवाल खड़ा हो गया। काफी देर तक मान मनौव्वल

आसमान से बरस रही है आग बढ़ता जा रहा है पारा,दोपहर में श्रमिक वर्ग के लोग झुलसने को है मजबूर

Image
आसमान से आग बरसाती धूप, चढ़ता हुआ पारा, झुलसा देने वाली लू से प्रदेश को फिलहाल राहत नहीं। शुक्रवार को भी प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिलती नहीं दिखी। मौसम विभाग ने कहा है कि अभी ऐसी ही गर्मी झेलनी होगी,मानसून भी अभी दूर है। शुक्रवार को प्रयागराज 46.9 डिग्री के साथ प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहा। कानपुर में बहुत मामूली सा बदलाव रहा, यहां पर तापमान 46.7 डिग्री और हमीरपुर 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के ज्यादातर शहर लू की चपेट में रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं और मानसून के लिए भी अभी इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के मुताबिक,17 जून तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ एक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान के भी आसार जता रहा है मौसम विभाग। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक रहा। जबकि रात का पारा सामान्य से 6 डिग्री तक अधिक रहा। ये शहर सबसे गर

एक जुलाई से इन ट्रेनो के बदलेगे नम्बर और किराया भी होगा कम

Image
पहली जुलाई से फरक्का सहित 24 ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे। इन ट्रेनों को पहले स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा था, जिसकी वजह से ट्रेन का नंबर शून्य से शुरू होता था। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन शून्य लगाकर मेमू व पैसेंजर ट्रेनों का चला रहा था, अब उन्हें नियमित नंबरों के साथ चलाया जाएगा। इससे किराया भी लगभग 50 प्रतिशत तक सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी तक शून्य नंबर वाली ट्रेनों के यात्रियों से जनरल क्लास में यात्रा करने पर एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फरक्का एक्सप्रेस का नंबर एक जुलाई से बदल जाएगा। 13413/83 बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का नया नंबर 15733/43 होगा। ऐसे ही 13414/84 बठिंडा बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का नया नंबर 15734/44 रहेगा। इन ट्रेनो के नंबर भी बदलेंगे ट्रेन का पुराना नंबर नया नंबर लखनऊ -कानपुर मेमू 04213 64203कानपुर-लखनऊ मेमू 04296 64204लखनऊ-कानपुर मेमू04295 64211कानपुर-लखनऊ मेमू 04298 64212कानपुर-लखनऊ मेमू0421464214अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू 0420364215लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू04204 64216उतरेटिया-कानपुर मेमू

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं होगी जुलाई में जानिए क्या है कार्यक्रम

Image
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं (पीजीएटी-2024) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षाएं एक से चार जुलाई तक दो पालियों में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में होंगी। प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत एलएलबी एवं एलएलएम से होगी। अभ्यर्थी परीक्षा से एक सप्ताह पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ निदेशक की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार एक जुलाई को पहली पारी में एलएलबी तथा एलएलएम की प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में होंगी। वहीं दूसरी पारी में एम.कॉम की प्रवेश परीक्षा दोनों मोड में होगी। पीजीटीएटी-1 में शामिल विषयों की प्रवेश परीक्षाएं दो जुलाई को पहली पारी में दोनों मोड में होंगी। तीन जुलाई को इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशन स्टडीज (आईपीएस) तथा पीजीएटी-2 में शामिल कुछ विषयों की प्रवेश परीक्षाएं दोनों पारियों में सिर्फ ऑनलाइन मोड में होंगी। चार जुलाई को पीजीएटी-2 में शामिल शेष विषयों की परीक्षाएं सिर्फ ऑनलाइन मोड में दोनों पारियों में होंगी। अभ्यर्थी परीक्षा से एक सप्ताह पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाक

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट लगी आग चार श्रमिक झुलसे दो की हालत नाजुक, फैक्ट्री का लाइसेंस हुए निरस्त

Image
अमरोहा - अतरासी मार्ग स्थित पटाखा फैक्टरी में शुक्रवार सुबह तेज धमाके के साथ आग लग गई। इसमें चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए। दो मजदूरों को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है। दो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डीएम राजेश कुमार त्यागी, एसपी कुंवर अनुपम सिंह समेत आला अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। डीएम ने पटाखा फैक्टरी का लाइसेंस निरस्त कर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह फैक्टरी सूदनपुर गांव के रहने वाले हाशिम के घर में चल रही थी। जिसे हापुड़ जनपद के मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी कामरान अहमद चल रहा था। हाशिम ने अपना मकान कामरान अहमद को किराए पर दे रखा था। करीब पांच साल से चल रही इस फैक्टरी में पटाखे तैयार करने के बाद भंडारण किया जाता था। इस फैक्टरी में हापुड़ के मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी भोला, मंगूपुरा गांव निवासी ममता, रीता, देवपुरा गांव निवासी अनीता और मनीषा समेत आठ मजदूर काम कर रहे थे। फैक्टरी मालिक कामरान अहमद का भी आना-जाना रहता था। शु

किसान 31 जुलाई तक कराएं फसलों का बीमा - डा रमेश चन्द्र यादव

Image
जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय सुजियामऊ में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमे प्रधानमंत्री फसल बीमा, श्रीअन्न, एफपीओ एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे से किसानों को जागरूक किया गया। उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रकृति की मार से फसलों में होने वाली क्षति से किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बचाएगी। जनपद में खरीफ की सात फसलों का बीमा किया जाएगा। बीमा की जिम्मेदारी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को सौंपी गई है। पहले कर्ज से उगाई गई फसलों का खुद बीमा हो जाता था, किंतु अब योजना को ऐच्छिक कर दी गई है। कृषकों के लिए 31 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गई है। प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान होने पर किसानों के आर्थिक क्षति की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू किया है। जनपद में खरीफ की धान, मक्का, उर्द, बाजरा, ज्वार, तिल और अरहर की फसल का बीमा किया जाएगा, इसके लिए किसानों को प्रीमियम का मात्र दो प्रतिशत का भुगतान करना होगा, बाकी धनराशि सरकार द्वारा दी जाएगी।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ चला बुलडोजर,सत्यम होटल के मालिक के खिलाफ एसडीएम सदर ने दर्ज करायी एफआईआर

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित विशेषर पुर ग्राम सभा में जौनपुर आजमगढ़ मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान जो एक सरकारी जमीन पर सत्यम होटल के मालिक द्वारा जबरिया मिट्टी पाट कर किये जा रहे कब्जे के खिलाफ की गई शिकायत पर डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ ने भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने एवं कब्जे को हटाने का आदेश एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह को दिया।  जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह ने पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नाप जोख कराने के बाद बुलडोजर चलवाते हुए सत्यम होटल के मालिक द्वारा सरकारी जमीन पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुए कब्जाई सत्यम होटल के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। जौनपुर - आजमगढ़  पर होने के कारण कब्जा हो रही जमीन की कीमत करोड़ो में आंकी जा रही है।इस तरह करोड़ की सरकारी जमीन को एसडीएम सदर ने मुक्त कराया है। इसी तरह डीएम जौनपुर के आदेश पर एसडीएम केराकत द्वारा कुल 10 ग्रामों में जिसमें चौकिया, असवारा, खलियाखास, मुर्खा, अमिहित, शिवरामपुरखुर्द, जमुआ, कन्हौली, विझवारसागर व धनरखां शामिल है में अभियान चलाकर कुल 15 चकरोड, नाली,

जीवन बचाने का पवित्र कार्य है रक्तदान : कुलपति

Image
पीयू एवं उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में लगा रक्तदान शिविर  जौनपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर एवं उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और उन्होंने रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का आवाह्न किया । कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि रक्तदान केवल एक दान ही नहीं अपितु कि जरूरतमंद को जीवन देने का एक जरिया है। उन्होंने कहा कि जीवन की इस आपाधापी में किसी भी दुर्घटना अथवा विभिन्न गंभीर बीमारी के समय में आपका दिया हुआ रक्त किसी के जीवन की संजीवनी बन सकता है।  इसी उद्देश्य से विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया जाता है । साथ ही साथ रक्तदान हेतु शपथ भी दिलाई गई । एनाटोमी विभाग के हेड एवं सीएमएस डॉ. ए .ए .जाफरी तथा डॉ. सदानंद ने भी रक्तदान के महत्त्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया । रक्तद

अब जिला प्रशासन 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी में जुटा, जानें डीएम जौनपुर का क्या हुआ है आदेश

Image
जौनपुर। अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जनपद में भव्य रूप से मनाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देश दिए।      अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक सामूहिक योगाभ्यास होगा।योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को शाही किले में आयोजित होगा। इसमें सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा।   जनपद में योग सप्ताह का आयोजन 15 जून से 21 जून तक  आयोजित होगा। 15 जून को पुलिस लाइन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी सीएचसी, पीएचसी एवं आयुष अस्पताल में भी योगा का सामूहिक पूर्वाअभ्यास किया जाए। इसके साथ ही आयुष कवच एप या भुवन ऐप पर योगाभ्यास की फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने योग कार्यक्रमों में जनपद के सम्मानितजनों/जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए गए।  जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में 15 जून से 21 जून के बीच स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा ,जिसके लिए सभी ईओ एव

भीषण गर्मी को देखते हुए अब परिषदीय विद्यालय 24 जून तक रहेगे बन्द

Image
भीषण गर्मी को देखते हुए यूपी में परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी दी है। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी।Trending Videos प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा था कि पूरा प्रदेश भीषण गर्मी व लू से तप रहा है। ऐसे में विद्यालयों को 18 जून से खोलना हितकर नहीं होगा। वहीं शिक्षकों की परस्पर तबादले की प्रक्रिया भी चल रही है। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक की जाएं। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा है कि वर्तमान में प्रदेश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ाया जाए।