परिणाम आने के बाद पूर्वांचल में मतदाताओ की रूझान ने भाजपा में ऐसे मचाया हलचल
पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट रही वाराणसी के मतदाताओं के रुझान ने भी भाजपा को मायूस किया है। दो युवाओ की जोड़ी ने मोदी के गढ़ में ऐसा सियासी उलटफेर कर दिया कि भाजपाईयों के होश ही फकत हो गये।इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाराणसी से तीसरी बार उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत का मार्जिन पिछले चुनाव की तुलना में आधे से भी कम कर दिया है, चंदौली से हैट्रिक लगाने वाले कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे ही एनडीए के कुर्मी चेहरे के तौर पर खुद को पेश करने वालीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को भी कड़े संघर्ष के बाद जीत मिली है। जबकि नौवीं बार सांसद बनने की दौड़ में रहीं मेनका गांधी को पराजय का सामना करना पड़ा है। बताते चलें कि 2019 में सपा को पूर्वांचल में सिर्फ एक सीट आजमगढ़ मिली थी। यहां से अखिलेश यादव चुनाव जीते थे, लेकिन विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी। उपचुनाव में भाजपा ने इस सीट पर कब्जा जमा लिया था, लेकिन इस बार के चुनाव में बाजी पलट गई। सपा ने न सिर्फ आजमगढ़ सीट को वापस लिया है, बल्कि 2019 में भाजपा की जीत व...