छिटपुट विवादो और जिला प्रशासन की देखरेख में मतदान सम्पन्न, जौनपुर में 55.42और मछलीशहर (सु) में 54.43 प्रतिशत रहा मतदान
जौनपुर। जनपद के दोनो लोकसभा क्षेत्रो में छिटपुट झड़पो और पुलिसिया ताण्डव के साथा मतदान सम्पन्न हो गया। जिले में सुबह सात बजे सायंकाल छह बजे तक जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 55.52 प्रतिशत और मछलीशहर (सु) संसदीय क्षेत्र में 54.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के दौरान कुछ मतदान केन्द्रो पर पुलिस ने ताण्डव करते हुए मतदाताओ के उपर बेबुनियादी आरोप लगाते हुए उनके उपर लाठी बरसाया तो एक बूथ पर भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा पुलिस के उपर हमला तक कर दिया गया। छिटपुट विवादो के बाद भी जिला प्रशासन ने शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने का दावा किया है। विवादो की कड़ी में कांग्रेस के नेता एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद ने बताया कि मेरे गांव पारा कमाल की जनता शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कर रही थी, कांग्रेस के कार्यकर्ता निर्धारित दूरी पर बैठ कर मतदाताओं की पर्ची बना रहे थे इसी बीच खेतासराय पुलिस पहुंचकर बिना किसी कारण से पीटना शुरू कर दिया पुलिस से बचने के लिए लोग घरों में भागे तो घर मे घुसकर पुलिस ने तांडव किया , जिसके चलते काफी समय तक मतदान प्रभावित हो गया है । यहां बता दे ...