Posts

Showing posts from May 2, 2024

जौनपुर पहुंच कर पूर्व सांसद धनंजय सिंह का अपने विरोधियों पर हमला, जाने क्या कहा और क्या लगाये आरोप

Image
जौनपुर। जेल से बाहर निकलने के बाद पहुंचने पर अपने शहरी आवास पर बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सत्ता पक्ष द्वारा जिस तरह से हमारी घेरेबन्दी की गई और हमे चुनाव में भाग लेने से रोकने के लिए बड़ा खेल किया गया यह सभी लोग जान गये है। हमें फर्जी मुकदमें में सजा कराई गई। संकट के समय में हमारे पत्नी को जिस तरह बसपा ने टिकट दिया और प्रत्याशी बनाया संकट के दौर में हमारी पत्नी जिस तरह से आगे बढ़ी वह काबिले तारीफ है। उन्होने कहा हम जौनपुर संसदीय क्षेत्र की जनता का शुक्रगुजार हूँ कि उसने हमारा साथ दिया है। 25 सालो से हमारे साथ के लोग और आम जनमानस का स्नेह प्यार लगातार मिल रहा था। पूर्व सांसद ने कहा जिस नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर हमारे उपर 2020 में एफआईआर दर्ज कराई गई उसका दंश आज भी जनपद की जनता भुगत रही है। नामामि गंगे का मुद्दा विधान परिषद की कमेटी में भी उठा था। क्या सत्ता पक्ष विपक्ष की आवाज को दबाना चाहता है।ऐसा नहीं हो सकेगा हम हमेशा जनता की आवाज उठाते रहेगे चाहे चाहे कर ले। उनको लगता है हमारे रहने से उनकी राजनीति को खतरा है। इसलिए तो हम

जौनपुर में एन्टी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा घूसखोर चौकी इंचार्ज और सिपाही,मुकदमा दर्ज गये जेल

Image
जौनपुर। एन्टी करप्शन की टीम ने आज दिन में जौनपुर स्थित बक्शा थाने की अधीनस्थ चौकी धनियांमऊ के चौकी प्रभारी दरोगा एवं एक सिपाही को 20 हजार रुपए का घुस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर दोनो पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अपने साथ लेकर वाराणसी चली गई है। एन्टी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार दरोगा और सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर दी है। मिली खबर के अनुसार सरायहरखू गांव के निवासी जय शंकर नामक व्यक्ति ने एन्टी करप्शन टीम को बताया कि मेरे विपक्ष से मिलकर चौकी इंचार्ज ने मेरे मकान का निर्माण रोकवा दिया है।काम शुरू करने के लिए 20 हजार रुपए घूस मांग रहा है। एन्टी करप्शन की टीम ने गम्भीरता से लिया और 20 हजार रुपए पर पाउडर लगा कर देने को कहा।  आज दिन में बाद दोपहर अपनी योजना के तहत 20 हजार रुपए जय शंकर से दरोगा को दिलवाया जैसे ही चौकी इंचार्ज भिल्लू राम पैसा लिए टीम ने उन्हे धर दबोचा साथ में चौकी का सिपाही सूर्य प्रकाश जो इस घुसखोरी में शामिल रहा उसे भी गिरफ्तार कर थाना बदलापुर ले गई बद

भाजपा ने रायबरेली और कैसरगंज सीट पर जानें किसे उतारा मैदान में देखे सूची

Image
भाजपा ने रायबरेली और कैसरगंज से अपने पत्ते खोलते हुए प्रत्याशी की घोषणा कर दिया है इस तरह रायबरेली और कैसरगंज की सीट पर लगने वाले कयास खत्म हो गए है। दोनो संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के आदेश की सूची निम्नवत है।

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

Image
भदोही जिले के कोतवाली क्षेत्र के सहसेपुर गांव में स्कूल के लिए घर से निकली छात्रा गश खाकर गिर गई। आनन-फानन उसे चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा पांच बहनों में सबसे छोटी थी और प्राथमिक विद्यालय नक्कूपट्टी में कक्षा तीन की छात्रा थी।  जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। बदन को झुलसा देने वाली गर्मी के बीच मौसम विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है। बढ़ती गर्मी के बीच स्कूलों का समय भी परिवर्तित करके सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया गया है। बावजूद इसके गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। सहसेपुर निवासी संत लाल यादव की पुत्री राधिका यादव प्राथमिक विद्यालय नक्कूपट्टी में कक्षा तीन की छात्रा थी। बुधवार की सुबह वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली। वह घर से जैसे ही कुछ दूर पहुंची थी कि अचानक गश खाकर गिर पड़ी।  आनन फानन परिवार के लोग उसे निजी चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राधिका की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। स्कूल में इसकी जानकारी होने पर शिक्षकों के भी होश उड़ गए। शिक्षको

चौथे दिन चार नामांकन पत्र दाखिल हुए, जानें किसने कहां से भरा पर्चा

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान हेतु नामांकन की चौथे दिन मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज सहित चार लोगो ने नामांकन किया है। नामांकन के समय सुरक्षा का जबरदस्त पहरा रहा। आयोग के नियम के तहत प्रत्याशी नामांकन स्थल पर पहुंच कर पर्चा दाखिल किया। सपा ने शक्ति प्रदर्शन भी सड़क पर दिखाया है। नामांकन दाखिल करने वालो मे मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा से प्रिया सरोज, पृथ्वीराज जन शक्ति पार्टी से बृजेश कुमार, 73 जौनपुर संसदीय सीट से गान्धियन पार्टी से यशवंत गुप्ता,और भागीदार पार्टी से जियालाल ने पर्चा भरा है।

धनंजय सिंह 830 किमी की यात्रा कर 22 जगह ठहराव करते हुए जौनपुर पहुंचे, शुरू होगा पत्नी के लिए प्रचार

Image
जौनपुर। जनपद के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह बुधवार को सुबह बरेली जेल से रिहा होने के बाद 830 किलोमीटर की यात्रा तय करते जौनपुर पहुंचे। जेल से रिहा होने के बाद धनंजय ने सबसे पहले कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौरी का दर्शन किया। इसके बाद सड़क मार्ग से लखनऊ पहुंचे और रात्रि वही पर विश्राम किए फिर गुरुवार को जौनपुर के लिए चले सुलतानपुर पहुंचने को बाद विजेथुआ महाबीर धाम पहुंच कर हनुमान जी को प्रणाम करने के बाद शाहगंज मार्ग से जौनपुर के लिए चले।  यहां उन्होंने विजेथुआ धाम में माथा टेका, इसके बाद दोपहर 2.45 बजे शाहगंज पहुंचे। इस तरह पूरी यात्रा में 22 जगह उनका ठहराव हुआ। धनंजय सिंह को अपहरण व रंगदारी मामले में सात साल की सजा हुई है। इसी मामले में प्रयागराज हाइकोर्ट ने बीते शनिवार को धनंजय को जमानत दी।  इसके बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए धनंजय को बुधवार को बरेली के केंद्रीय कारागार से रिहा किया गया। धनंजय रिहा होते ही सबसे पहले कैंची धाम पहुंचे। नीम करौरी धाम में मत्था टेकने के बाद वो सड़क मार्ग से सीधा लखनऊ आए और जौनपुर के लिए आगे बढ़े। माला-फूल पहना कर लोगों ने उनका

जमीनी विवाद में चले लाठी और राड दो की उपचार के दौरान मौत, पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के  थाना बरसठी क्षेत्र स्थित पल्टूपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार को हुई जमकर मारपीट घायल दो लोगो की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल है जिनका उपचार अस्पताल में चल, रहा है  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पल्टूपुर गांव में दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव एवं शेषनाथ यादव के बीच पट्टे की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार की सुबह दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव अपनी पट्टे की जमीन पर मढ़हा रख रहे थे कि शेषनाथ यादव अपनी जमीन बताकर रोकना शुरू किया और देखते ही देखते लाठी डंडों एवं लोहे की राड से जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में पारस नाथ यादव एवं दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव 60 वर्ष उनका भाई सुभाष यादव 40 वर्ष, भरत लाल यादव 44 वर्ष पुत्रगण पारसनाथ यादव एवं सुनील यादव पुत्र दशरथ यादव 23 वर्ष, अमित यादव पुत्र भरत लाल यादव 13 वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान सुभाष य