शिक्षक समस्याओ को लेकर मा शि संघ नवीन गुट ने जिविनि को दिया ज्ञापन, जानें क्या मिला अश्वासन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षकसंघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की मौजूदगी में जौनपुर के जिलाध्यक्ष राज केशर यादव अपने पदाधिकारियों के साथ शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को 9 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में शिक्षकों की समस्याओं को पढ़ते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रांतीय नेतृत्व धर्मेंद्र यादव को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि बोर्ड परीक्षा के बाद आपकी समस्याओं का समाधान कर दूंगा और आज भी कह रहा हूं कि मंगलवार को सभी बाबुओं की उपस्थिति में इन समस्याओं जिसमें प्रत्येक माह समय से वेतन देने,शिक्षक कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस के मद में की जा रही अनवरत कटौती का नियोक्ता अंश के साथ एक वर्ष से अधिक समय से उनके प्राण खाते में न भेजने, चयन/प्रोन्नत वेतनमान समयबद्ध स्वत: संज्ञान में लेकर करने ताकि अवशेष देयक की स्थिति उत्पन्न न होने, शिक्षक कर्मचारियों का की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने के लिए जिविनि कार्यालय में सिटीजन चार्टर शीघ्र लागू करने, सेवानिवृत्ति हुए शिक्षक प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों (ए...