डिग्री कालेजो के छात्र छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए - निर्वाचन अधिकारी
डिग्री कालेजों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब को सक्रीय करने पर ज़ोर जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि.एव रा.) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में महाविद्यालयों के प्राचार्य, स्वीप कमेटी, ईएलसी कमेटी व ईआरओ के साथ बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं मतदान के महत्व के बारे में आम जनता को जागरूक करने, उनमें निर्वाचन साक्षरता व मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिया गया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महाविद्यालयों में गठित ईएलसी निर्वाचन साक्षरता क्लब को सक्रिय करते हुए इसके सभी सदस्य छात्र-छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कराई जाए। जिसके अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, मिनी मैराथन, वाद विवाद, निबन्ध, पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, मेहंदी, स्पोर्ट्स आदि प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य आकर्षक कार्यक्रम के माध्यमों से मतदाताओं को प्रेरित किया जाए कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत निर्वाचन आयोग की मंशानुरुप बढ़ सकें। ...