Posts

Showing posts from January 21, 2024

कौशल मिशन के तहत इन स्थानो पर लगेगा रोजगार मेला

Image
जौनपुर। कौशल विकास मिशन द्वारा ब्लॉक स्तर पर आयोजित रोजगार मेले के संबंध में दीन दयाल ग्रामीण कौशल के योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकाश मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन कार्यालय के सयुक्त तत्वाधान में जिले के सभी ब्लॉक में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है।जिसमे 50 से अधिक रास्ट्रीय स्तर की कंपनियों द्वारा लगभग 5000 से अधिक पदों पर रोजगार सृजन के अवसर उपलब्ध कराए जायेंगे। अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु जनपद में 23 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मड़ियाहूं, 24 जनवरी 2024 को धर्मापुर एवं 25 जनवरी 2024 को महराजगंज विकास खंड परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा ।   इस क्रम में आई. टी.आई प्रिंसिपल /जिला समन्वयक कौशल विकाश मिशन जौनपुर मनीष पाल ने अवगत कराया है कि उक्त रोजगार मेले में जिले के 18 से 35 वर्ष के युवा बेरोजगार अपना आधार कार्ड, शैक्षिक पत्र की छाया प्रति व बायो डाटा के साथ साक्षात्कार में समलित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है ।

अशोका इंस्टीट्यूट में जनसंपर्क और छवि निर्माण पर कार्यशाला जागृति संपन्न

Image
                                                                  हमसे पहले पहुंचती है हमारी छवि और  हमारा प्रभाव पहाड़ियां स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में जनसंपर्क और छवि निर्माण पर विशेषज्ञों की एक कार्यशाला आयोजित हुई ।                                                                  कार्यशाला जागृति का उद्घाटन पीएसआरआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र मेहता ने किया इस दौरान प्रेरक वक्त व लेखक निर्मला जोशी,संस्था के अध्यक्ष अनिल के जाजोदिया, सचिव प्रदीप उपाध्याय और अशोका इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर प्रोफेसर सारिका श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।                                                        सोच समझ और व्यवहार प्रस्तुति से बनती बिगड़ती है छवियां युवा पीढ़ी में जनसंपर्क के महत्व का प्रसार करने के उद्देश्य से पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया वाराणसी चैप्टर द्वारा अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सहयोग से सेमिनार हाल में जागृति संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं अध्यापकों व अधिकारियों के साथ जनसंपर्क क्

सड़क दुर्घटनाओ में एक महिला सहित तीन की दर्दनाक मौत, परिजनो में कोहराम पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओ में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना सरायख्वाजा व सुजानगंज थाना क्षेत्र की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पहली घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जौनपुर शाहगंज रोड़ स्थित जपटापुर बाजार में हुई। रविवार की सुबह बाजार निवासी चंद्रकला जायसवाल (50) व उसका बेटा राजेश उर्फ राज (13) घर से निकलकर सड़क के दूसरी तरफ जा रहे थे। इस दौरान जौनपुर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने दोनों को टक्कर मार दी। आस-पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक स्कॉर्पियो मौके से फरार हो गया।  घायल मां बेटा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की शादी शाहगंज बाजार में अमित जायसवाल से हुई थी। वह अपने मायके जपटापुर में नेवासा पर रहती थी। पिता राधेश्याम की कुछ वर्षों पहले मौत हो गई है। मृतका के चचेरे भाई संदीप कुमार ने

पुलिस की पिटाई से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनो ने काटा बवाल

Image
आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के ठाटा ऊचहुंआ गांव निवासी एक युवक की एक पखवारा पूर्व पुलिस द्वारा की गई पिटाई से घायल की मौत उपचार के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज में हो गया।  युवक की मौत के बाद परिजनो ने हंगामा मचाया और पुलिस को आरोपित करते हुए कार्यवाई की मांग किया हलांकि पुलिस घटना को मोड़ने में जुटी है।परिजन तरवां थाना पुलिस पर ही मारने-पीटने का आरोप लगा रहे हैं। इस बाबत एसपी को भी मृतक के पुत्र ने पत्रक दिया था। मौत की सूचना पर तरवां पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने पहुंची तो परिजन शव देने से इंकार कर दिए।  ठाटा ऊंचहुंआ गांव निवासी शोभनाथ चौहान की बीते सात जनवरी की रात पिटाई हुई थी। गंभीर चोट के चलते वह बेहोश हो गया था। परिजन उसे पहले राजकीय मेडिकल कालेज ले गए। जहां से जिला अस्पताल में कुछ दिनों तक इलाज कराया। इसके बाद उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां भी जवाब देने पर परिजन उसे पुन: राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराए। जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह शोभनाथ की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि एक महिला की शिकायत पर पहुंची तरवां थाना पुलिस के स

पुलिस ने आपरेशन लंगड़ा के तहत दो पशु तस्करो के पैर में गोली मारते हुए किया गिरफ्तार

Image
जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भुइली के पास पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में गौराबादशाहपुर, खेतासराय व केराकत की संयुक्त पुलिस टीम शामिल रही। इनके पास से पुलिस ने एक पिकअप, चार गोवंशीय पशु, दो देशी तमंचा, खोखा, दो कारतूस 315 बोर बरामद किया। गौराबादशाहपुर के भुइली तिराहे पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर चंदन राय व थानाध्यक्ष खेतासराय त्रिवेणी सिंह अपने टीम के साथ वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक वाहन गोवंशीय पशुओं को भुइली गोदाम से गोड़हरा पुल की तरफ जाता दिखाई दिया। मौजूद दोनों टीम ने पिकअप को टार्च की रोशनी से रोका तो पिकअप चालक पुलिस वालों पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए गोड़हरा पुल की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने भुइली गांगीघाट से पहले पहुंचकर पिकअप को आगे से घेर लिया। तब तक गौराबादशाहपुर व खेतासराय की पुलिस टीम भुइली गोदाम की तरफ से मौके पर पहुंच गई।  अपने आप को घिरता देख जल्दीबाजी में गांगी घाट की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग पर पिकअप वाहन को उतारने की कोशिश की

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने व्यापारियो से सहयोग की किए अपील

Image
जौनपुर। 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी द्वारा थाना कोतवाली में आहूत शांति समिति की बैठक में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से अपील किया कि व्यपारी कार्यक्रम में अपना संपूर्ण सहयोग करें।  बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे नगर में जगह-जगह शोभायात्रा और भंडारा इत्यादि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित है सभी धार्मिक संगठन के साथ व्यापार मंडल से उम्मीद करता हूं की पूरा सहयोग मिलेगा, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने कहा कि सभी धार्मिक स्थल पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी संगठन के पदाधिकारी निकट के पुलिस चौकी पर अवश्य दें। जिससे सुरक्षा की पूरी व्यवस्था समय पूर्व किया जा सके। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने नगर के सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि शोभायात्रा के समय जगह-जगह जाम और ट्रैफिक की समस्या रहेगी इसलिए आप सभी अपने दुकान के सामने ग्राहकों से अपनी गाड़ी सही ढंग से खड़ी करने का निवेदन करें और इस धार्मिक कार्य में प्रशासन को अपन

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बीआरपी से आरएसएस के सौजन्य से निकली शोभायात्रा

Image
जौनपुर। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर नगर द्वारा विराट शोभायात्रा का आयोजन किया गया। विभाग प्रचारक अजीत जी एवं जिला प्रचारक रजत जी द्वारा प्रभु श्री राम का पूजन अर्चन के बाद बीआरपी इण्टर कॉलेज के मैदान से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा बीआरपी इण्टर कॉलेज से आरम्भ होकर लाइन बाजार, सद्भावना पुल, किला, अटाला मस्जिद, कोतवाली, ओलन्दगंज जेसीज होते हुए बीआरपी मैदान पर जाकर समाप्त हुई। नगर के विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र एवं झाकियां आकर्षण का केन्द्र रही। यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक अजीत जी ने कहा कि 500 वर्षों से जिसकी प्रतीक्षा हिन्दू समाज कर रहा था वह ऐतिहासिक दिन आ गया है, इंतजार खत्म हुआ। रामलला अब मन्दिर में विराजमान होंगे। यह दिन हम भारतवासियों के लिये उत्सव जैसा है। इसी कड़ी में जौनपुर के लोग प्रभु राम के स्वागत के लिये विराट शोभायात्रा निकाले हैं। सम्पूर्ण समाज राममय हो जाय यही इस यात्रा का उद्देश्य है। शोभायात्

किसान का बेटा एसएससी की ऑल इंडिया परीक्षा में 57वीं रैंक के साथ बना केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता

Image
 जौनपुर। कर्मचारी चयन आयोग की  अखिल भारतीय कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है,जिसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल तथा मेकेनिकल की 1374 सीटों के लिए डिप्लोमा , बीटेक तथा एमटेक योग्यता रखने वाले लगभग 5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे । जिसमे जौनपुर जिले के धर्मापुर गांव का बेटा अजय मौर्य ने एसएससी भर्ती की प्री और मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग विभाग में बतौर कनिष्ठ अभियंता पद पर चयनित होकर क्षेत्र को गौरवांवित कर दिया। अजय के पिता श्री राजेश मौर्य किसान और मां एक सामान्य गृहणी हैं। राजकीय पॉलीटेक्निक कुशीनगर से 2020 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया। तत्पश्चात इंजीनियर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रयागराज में एक्सीलेंटविजन में प्रवेश लिया। अपनी सफलता का पूर्ण श्रेय गुरु पंकज गुप्ता को देता है । मैं अन्य कई परीक्षाओं में कुछ अंक से ही असफल हुआ, ऐसी दशा में मैं कई बार हतोस्साहित हुआ, लेकिन गुरुजनों और पैरेंट्स के उत्साह वर्धन से मैं सफल हो  इस बार  एसएससी कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2023 में प्री और मेंस पर

डीएम जौनपुर के आदेश पर नमामि गंगे योजना के जेई और एक्सईएन तीन घन्टे बैठाए गये थाने पर, जानें कारण क्या था

Image
जौनपुर।सीएम डैशबोर्ड की बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने पर नामामि गंगे योजना के तहत जल जीवन मिशन की सीवर लाइन को ठीक करने के मुद्दे को लेकर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के एक्सईएन और जेई को लगभग तीन घन्टे तक थाना लाइन बाजार के लाकप में बैठा दिया था। जिलाधिकारी के इस आदेश से सभी महकमें हड़कंप मच गया था। हलांकि उक्त जेई और एक्सईएन को मांफी मांगने पर फिर हवालात से बाहर करते हुए सम्बन्धित कार्य को दो दिन के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया है। यहां बता दे कि 20 जनवरी 24 को सायंकाल डीएम डैशबोर्ड सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहुत किया था बैठक में एसटीपी योजना के तहत चल रहे सीवर लाइन और पम्प से लगातार नदी में जा रही गन्दगी को साफ करने के लिए जल जीवन मिशन सीवर के प्रोजेक्ट मैनेजर, जेई, परियोजना अभियंता को कई बार ठीक करने के लिए निर्देशित किया था लेकिन जल जीवन मिशन के जेई और एक्सईएन ने आदेश का पालन नहीं किया था और बैठक में डीएम से झूठ बोल रहे थे कि काम हो गया है इस पर डीएम ने सच जानने के बाद नाराज हुए तो जेई और एक्सईएन को

नाबालिग देवर के प्यार में पागल महिला ने पति को कहा उसके लायक नहीं, देवर के साथ रहने को अंड़ी, समझौता नहीं करा सकी पुलिस

Image
प्यार इतना अंधा होता है कि वह अच्छा बुरा का फैसला नहीं कर पाता है। जी हाँ पांच महीने के बच्चे की मां अपने पति को छोड़ नाबालिग देवर के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। थाने पहुंची महिला ने पति को अपने लायक नहीं बताते हुए देवर के साथ रहने की बात कही। उसने महिला थाना पुलिस परामर्श केंद्र से देवर के साथ भिजवाने की मांग की। पुलिस ने उसके देवर को नाबालिग बताते हुए उसके साथ भेजने से असमर्थता जताई। मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गंगा तट बांध किनारे गांव निवासी युवक मजदूरी करता है। उसकी शादी तीन साल पूर्व पड़ोस के गांव की युवती के साथ हुई। पांच महीने पूर्व उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। बीते कुछ समय से युवक और उसकी पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। युवक को शक है कि उसकी पत्नी अपने देवर के संपर्क में रहती है। उसी से बात करती है। उसे यह भी संदेह है कि पत्नी के देवर से अवैध संबंध हैं। उसका संदेह पक्के यकीन में उस वक्त बदल गया, जब पत्नी ने उसके साथ ही रहने से इनकार कर दिया। कह दिया कि वह देवर के घर में ही रहेगी और किसी भी कीमत पर पति के साथ नहीं रहेगी। पति उसके लायक नहीं है।