जौनपुर। थाना खुटहन के अन्दर घुसकर अधिवक्ता की पिटाई की घटना ने अब यह तो साफ कर दिया है कि दबंग और अपराधियों के अन्दर पुलिस का कितना खौफ है। हलांकि इस घटना से जौनपुर दीवानी बार के अधिवक्ता खासे गुस्से में है और अधिवक्ता को थाने के अन्दर मारने पीटने वालो को तत्काल जेल की सलाखो के पीछे पहुंचाने की मांग करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने साथ ही पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन पत्र दिया है। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह के द्वारा खुटहन थाने के अंदर घुसकर पुलिस के सामने सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पद्माकर उपाध्याय से मारपीट किया गया है। पद्माकर उपाध्याय के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार 19 तारीख को शाम 4 बजे को पड़ोसी अरविंद सिंह ,अखिलेश सिंह, दिनेश सिंह पुत्र गण बेचन सिंह तथा अमर प्रताप उर्फ शिवम , शुभम सिं ह पुत्रगण अखिलेश सिंह ,आशीष उर्फ बीकू सिंह पुत्र दिनेश सिंह, सुधा सिंह पत्नी अखिलेश, पूनम सिंह पत्नी दिनेश ,तथा रामशिला पत्नी अरविंद अधिवक्ता के तालाब पर आकर जबरदस्ती मछली मारकर उठा ले गए इसकी शिकायत पद्माकर उपाध्याय ने लेखपाल को दिया और लेखपाल...