आखिर प्रेमी युवक के हत्यारो की गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही पुलिस,मृतक के मां की घोषणा तीन दिन में गिरफ्तारी न होने पर करेगी आत्मदाह
केराकत। प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को जिंदा जलाने की घटना में पांच दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस को सवालो के कटघरे में अब खड़ा कर रही है।जबकि इस घटना में मृतक के परिवार द्वारा 3 जनवरी को चोलापुर वाराणसी थाने में प्रेमिका सहित घर वालों पर नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। मृतक युवक के अधजले शरीर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों का न पकड़ा जाना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। बता दे कि चंदवक थाना अंतर्गत पतरही कोपा गांव का निवासी शुभम सेठ 26 वर्ष गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के मौधा में आभूषण की दुकान चलाने के साथ ही सारनाथ के आशापुर के अकथा में भी आभूषण की दुकान का संचालन करता था। इसी दौरान वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा (बेनीकला) गांव की युवती रीतिका से उसका प्रेम सम्बन्ध हो गया। पिछले 7 वर्षों से दोनों एक दूसरे को जानते थे जिसकी भनक दोनों दोनों परिवारों को थी। मृतक के परिजनों के अनुसार शुभम नववर्ष नववर्ष के दिन शादी की बातचीत करने वाराणसी के टिसौरा (बेनीकला) गांव में गया हुआ ...