भाजपा ही ऐसा दल है जो सभी को साथ लेकर चलती है : त्रयंबक त्रिपाठी



जौनपुर।भारतीय जनता पार्टी जिला चुनाव अधिकारी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक नाथ त्रिपाठी ने जिला कार्यालय पर भाजपा जनों को संबोधित किया तथा पार्टी के लोगों से भेंट की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर के चलता है हम सभी संगठन निर्माण में सर्वस्पर्शी संगठन बनाने का ध्यान रखें आज देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसने अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया है। हम सभी कार्यकर्ताओं का यह परम कर्तव्य है कि हम मोदी जी और योगी जी के कंधे से कंधा मिला करके उनके साथ देते रहें समाज के प्रत्येक वर्ग के बीच में अपनी उपस्थिति को बनाए रखें और आज जबकि समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहा है तो संगठन में भी समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिले यह हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है आने वाले समय में जनपद जौनपुर में सभी बूथ समितियां और सभी मंडल समितियां गठित हो जाए और एक बार पुनः सभी कार्यकर्ता जिम्मेदारियां को धारण कर देश को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने का प्रयास करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है