भीषण सड़क हादसा: पिकअप खड़ी ट्रक में पीछे से घुसी दो की मौत दो गंभीर रूप से घायल उपचार जारी
यूपी के अमेठी में रविवार को प्रातःकाल भीषण हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार पिकअप हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायलो को उपचार के लिए पीएचसी पर भेजवाते हुए विधिक कार्रवाई की है।
हादसा मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कपूरचंदपुर गांव के पास हुआ। यहां प्रातःकाल हाईवे पर खड़े खराब ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप पीछे से घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप पर बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ विवेक सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पिकअप से ड्राइवर और क्लीनर को निकलवाकर पीएचसी पहुंचाया। वहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतकों की पहचान असगर अली पुत्र अमीरुद्दीन (40) निवासी मजरुआ, थाना हरगांव, सीतापुर और साजिद पुत्र अज्ञात के रूप में हुई है। जबकि, घायल राजी अहमद पुत्र अमीर, निवासी लहरपुर, सीतापुर और आफताब पुत्र इश्तियाक, लहरपुर, सीतापुर हैं। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment