बदलापुर महोत्सव का आगाज सामूहिक विवाह से हुआ, विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने किया उद्घाटन


जौनपुर। बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में 6वें बदलापुर महोत्सव का आयोजन विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में शुरू हुआ। महोत्सव का शुभारंभ सामूहिक विवाह समारोह के साथ हुआ। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में वर जोड़ा जामा तथा वधुएं लाल साड़ी एवं गोटेदार लाल चुनरी धारण किए हुए सुसज्जित थीं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 70 मंडपों में सभी वर-वधुओं को परिधान, उपहार सामग्री पायल, बिछिया, कील, सूटकेस, बर्तन सेट और विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में आयोजित महोत्सव में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने फीता काट कर स्टाल का उद्घाटन किया। सुबह 11 बजे से अपरान्ह पांच बजे तक स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गी। विधायक ने शिक्षा, बाल विकास परियोजना, विभाग, पशुपालन आदि विभाग की जानकारी भी ली।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,