जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई



जौनपुर। बंगलूरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष और उसकी पत्नी निकिता के बीच पहली बार झगड़ा नॉनवेज खाने को लेकर हुआ था। जुलाई 2024 में परिवार न्यायालय में दर्ज बयान में अतुल ने कहा था कि वह और उसका परिवार शाकाहारी है। निकिता मांसाहारी है। निकिता नॉनवेज खाकर हड्डी कमरे में फेंक देती थी। एक-एक सप्ताह तक नहाती नहीं थी। इस बात पर उसका और निकिता का झगड़ा होता था। एक बार मेरी मां ने बीच-बचाव की कोशिश की तो निकिता ने उन्हें धक्का दे दिया। उनके और मेरे साथ मारपीट की।
बयान में अतुल ने कहा था, शादी के पहले निकिता दिल्ली में काम करती थी। शादी के बाद निकिता ने अपना ट्रांसफर बंगलूरू करा लिया। बंगलूरू जाने तक दोनों के बीच संबंध अच्छे थे। लेकिन, नॉनवेज खाने को लेकर विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया। उसकी मां और भाई मुझसे और पैसे की मांग कर रहे थे। विवाद को लेकर निकिता के खिलाफ 2021 में ही एनसीआर दर्ज कराई थी।
अतुल पर दर्ज हुए मुकदमों का विवरण एक नजर में मुकदमा संख्या न्यायालय मुकदमे की स्थिति 
44/2022 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जौनपुर 27 अप्रैल 2022 को मुकदमा वापस, 142/2022प्रधान न्यायाधीश जौनपुर 40 हजार रुपये देने का आदेश हुआ, 108/2022 प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जौनपुर तलाक का मुकदमा वापस लिया गया,
115/2022एसीजेएम प्रथम न्यायालय, जौनपुरमृत्यु आख्या मिलने तक लंबित, 12 जनवरी 2025 को अगली तारीख, 3806/2022 न्यू कोर्ट दशम, जौनपुर नोटिस जारी, 24 जनवरी 2025 को अगली तारीख मुकर्रर है। इन्ही मुकदमों के चलते साफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर लिया है।


Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील