पुलिस ने चोर के पैर में मारी गोली गिरफ्तार कर भेज दिया जेल, जानें क्या है कहांनी


जौनपुर। जनपद की थाना लाइनबाजार एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित कजगांव स्थित अन्डर पास के निकट एक मुठभेड़ में एक शातिर चोर के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने एवं उसके कब्जे से 01 तमंचा 0.315 बोर व 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस एवं चोरी के बेचे हुए सामान से प्राप्त धनराशि रुपए 28,520 नकद बरामद करने का दावा पुलिस ने किया है।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्र0नि0 थाना लाइन बाजार सतीश कुमार सिंह एवं प्र0नि0 थाना कोतवाली, मिथिलेश कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम द्वारा मुअसं- 523/24 धारा- 331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर, बरामदगी 18,970 रु0 नकद सम्बन्धित मुअसं- 362/24 धारा-331(4)/305 बी0एन0एस0  थाना जलालपुर जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार बेनवंशी पुत्र चनिका निवासी बरही कला थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 40 वर्ष को थाना लाइन बाजार जौनपुर से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके पास उपरोक्त असलहा आदि बरामद करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल सदर जौनपुर रवाना किया गया । इनके द्वारा जनपद जौनपुर के विभिन्न थानों में चोरी का अपराध कारित  किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध समुचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है