पुलिस बेखबर,चोरो की चांदी एक रात में चटकाये छह दुकानो के ताले, व्यापारियों में दहशत,घेरा थाना
जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। लगभग आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है पुलिस है कि बेखबर केवल कागजी गस्त पर रहती है। बीती रात चोरों ने एक ही रात में छह दुकानो में ताले और शटर तोड़कर सारा सामान समेट ले गए। चोरों ने दो अन्य और दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन समयाभाव के कारण असफल रहे।
मिली खबर के मुताबिक थाना क्षेत्र के ठेंगहां (मंगलानगर) बाजार में बीती रात चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाया, जिसमें योगेश मिश्रा ठेंगहां निवासी एग्री जंक्सन इफको सेंटर का शटर तोड़कर एक लाख 32 हजार नगदी समेत खाद बीज, दीपक मिश्रा शिवा इंटरप्राइजेज सहज जनसेवा केंद्र में शटर तोड़ बैटरी इन्वर्टर समेत इण्टरनेट की मशीन, हजारो रुपये नकदी व अन्य कागजात की चोरी कर ले गए।
इसी क्रम में ठेंगहा निवासी रतन मिश्रा की आटा चक्की के गल्ला बाॅक्स और पेटी तोड़ चोरों ने नगदी 14 हजार गायब रुपये गायब कर दिए। उसी कारखाने पर काम करने वाला गांव का ही सब्जी व्यापारी अमृतलाल गौतम ने स्टील गुल्लक में 12 हजार रुपये छिपा कर रखा था, चोरों ने उसे भी चुरा लिया।
बाजार स्थित ठेंगहां निवासी राम अधार मिश्रा की पाही कास्त कमरे का ताला तोड़ उसमें रखा 5 बोरी डाई और सरसों की चोरी कर ली। शिवनगर निवासी सुरेश मिश्र की किराना की दुकान का शटर तोड़ चोरों ने नगदी समेत हजारों के सामान गायब कर दिए।
बाजार के पीछे घर के सामने खड़ी विजय कुमार की दो सायकिल को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। सीड़ गांव के मुकेश सरोज की किराना दुकान पर लगे ताले को तोड़ने का चोरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन वहां असफल रहे। बाजारवासियों का कहना है कि चोरों ने बेखौफ होकर चोरी का अंजाम दिया। सूचना पाकर सुबह पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने फोरेंसिस टीम, डाॅग स्क्वायड टीम व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने पड़ताल किया। चोरी की इन घटनाओ से जहां व्यापारी दहशत जदा है वहीं पर इलाके की पुलिसिंग को लेकर खासे नाराज भी है। व्यापारियों का कथन है कि पुलिस फर्जी एवं कागजी गस्त कर अपराधियों और अपराध पर रोकथाम का प्रयास करती है सच तो यह है कि गस्त लगाकर पुलिस कर्मी थाने पर ही ऐस फरमाते है इधर अपराधी व्यापारियों को तबाह और बर्बाद करने के लिए चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम दे रहे है। चोरी की घटनाओ को लेकर व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ अपने गुस्से का भी प्रदर्शन किया है।
Comments
Post a Comment