सभी विभागो के कर्मचारीगण शिकायतो का समय से करे निस्तारण- डीएम जौनपुर
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शाहगंज के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों को अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जा कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण किया जाए।
तहसील में कुल 121 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये राजस्व विभाग 89, पुलिस विभाग 15,आपूर्ति विभाग 09, विकाश विभाग 04, चकबंदी विभाग 04 जिसमें से 13 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित कर शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को हस्थान्तरित करते हुए जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयबर चौहान, उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment