यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर
शासन ने 8 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। उप आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद अजय नारायण सिंह को अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) आगरा के पद पर भेजा है। बलिया के सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी को अयोध्या का एडीएम, कानून-व्यवस्था बनाया गया है। अमित कुमार भारतीय अपर नगर आयुक्त कानपुर नगर को एडीएम (सिविल सप्लाई) वाराणसी, अजय कुमार अम्बष्ट उप आवास आयुक्त मेरठ को मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर, अजीत परेश एडीएम (न्यायिक) पीलीभीत को सीआरओ वाराणसी, पंकज वर्मा एसडीएम चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट गोंडा और सतीश कुमार कुशवाहा एसडीएम आगरा को एडीएम (न्यायिक) संभल बनाया गया है। शिवानी सिंह डीडी बाल विकास पुष्टाहार को राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।
Comments
Post a Comment