परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के लिए एक और अच्छी खबर अब प्रदेश के सभी विद्यालयों पर होगा विद्युतीकरण



प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक विद्युतीकरण से युक्त करने का अभियान तेज हो गया है। अभी प्रदेश के 14614 विद्यालय बिना बिजली कनेक्शन के हैं। इनके लिए आंगणन तैयार कर बिजली विभाग के झटपट पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों को इस समय अभियान चलाकर सभी आवश्यक व मूलभूत सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में एक तरफ जहां सभी विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। वहीं बिजली न होने से गर्मी में काफी दिक्कत के बीच पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी इस बार राहत दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे 14614 परिषदीय विद्यालय चिह्नित किए हैं, जहां पर अभी बिजली कनेक्शन नहीं है। इसकी वजह से इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास आदि सुविधाओं को भी विकास नहीं कराया जा पा रहा है। जबकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हर विद्यालय को स्मार्ट बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने मार्च 2025 तक सभी विद्यालयों में बिजली कनेक्शन कराने का अभियान शुरू कर दिया है।
समग्र शिक्षा विभाग की ओर से पावर कार्पोरेशन लिमिटेड से इसके लिए वार्ता कर आंगणन तैयार किया गया है। अब इसके लिए झटपट पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। वहीं वार्ता में बिजली विभाग को भी यह निर्देश दिए हैं कि वह आवेदन मिलने के तुरंत बाद बिजली कनेक्शन की कार्यवाही पूरी करे। समग्र शिक्षा विभाग ने कहा है कि इसके लिए आवश्यक बजट की व्यवस्था ऑपरेशन कायाकल्प से की जाएगी। जहां पर जरूरत है वहां पर नए खंभे लगाकर भी विद्यालयों को हर हाल में विद्युतीकरण से पूरा किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पंकज राजभर के हत्यारे गिरफ्तार भेजे गए जेल

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

यूपी में फिर 13 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया