विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों का कार्य सराहनीय- ज्ञान प्रकाश सिंह



डालिम्स सनबीम स्कूल ने विज्ञान और कला प्रदर्शनी एवं फन फेट का आयोजन हुआ

जौनपुर-हमाम दरवाजा स्थित डॉलिम्स सनबीम स्कूल में विज्ञान और कला प्रदर्शनी एवं वार्षिक पान फेट का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र/छात्राओं ने उनके द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के माडलों को बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिहं. विशिष्ट अतिथि कर्नल पुष्पेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हरेन्द्र देव सिंह जी का स्वागत मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य एवं डॉलिम्स सनबीम स्कूल के अध्यक्ष डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने विज्ञान और कला प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में देश हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों की प्रशंसा की। कहा कि बच्चों की विज्ञान और कला प्रदर्शनी उत्कृष्ट है, उन्होंने बच्चों भविष्य में इसी लगन और मेहनत से कार्य करने को कहा जिससे हमारा भारत विश्व के मानचित्र पर अपना अलग स्थान प्राप्त करे।
विशिष्ट अतिथि कर्नल पुष्पेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हरेन्द्र देव सिंह ने डॉलिम्स परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि हमको पूर्ण विश्वास है कि इस विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं देश में अपना एक अलग मुकाम बनाकर विद्यालय एवं जनपद का नाम रौशन करेगी।
फन फंट में बच्चों ने अपने अभिभावकों से साथ आयोजित कार्यक्रम का आनन्द लिया। यही बच्चों को मैजिक शो बहुत पसंद आया। इस अवसर पर समाजसेवी जितेन्द्र यादव,डीएलएड प्रभारी आर.पी सिंह,प्रधानाचार्या डॉ० अलका गुप्ता, नवाल अहमद, समीर अस्थाना, सबा खान, दुर्गेश दूबे, रानू पाण्डेय, मो० आसिफ, इकराम हसनैन आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,