भारत भ्रमण पर आये कम्बोडिया के बौद्ध पर्यटक भीषण सड़क हादसे में हुए घायल उपचार जारी


प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर कोखराज में ओवरटेक करने के चक्कर बौद्ध धर्म के अनुयाइयों की टूरिस्ट बस रोड रोलर से टकरा गई। हादसे में दर्जन भर से अधिक बौद्ध पर्यटक घायल हो गए। हादसा दिन में करीब ढाई बजे हुआ। सभी घायल कंबोडिया के हैं और भारत भ्रमण के दौरान कौशाम्बी बौद्ध स्थल का दर्शन करने के लिए जा रहे थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोखराज थाना क्षेत्र में दिल्ली से कौशाम्बी भ्रमण पर आए बौद्ध श्रद्धालुओं की टूरिस्ट गाड़ी नेशनल हाईवे पर चल रहे रोड रोलर से टकरा गई। हादसे में दर्जन भर टूरिस्ट घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में इलाज कराया और अपनी गाड़ी से गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की। इस दौरान कोई भी श्रद्धालु गंभीर घायल नहीं हुआ।
घटना कोखराज थाना के पास की नेशनल हाईवे की है, जहां दिल्ली से चलकर कौशाम्बी जिले के बौद्ध स्थलों के भ्रमण के लिए बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं का एक जत्था एक टूरिस्ट बस और एक टूरिस्ट गाड़ी से जा रहा था। जैसे ही वह कोखराज थाना के पास पहुंचे उनकी टूरिस्ट वैन एक रोड रोलर से टकरा गई। टक्कर से टूरिस्ट वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में अपने साधन से पहुंचाया। उनका इलाज कर उन्हें निजी साधन से कौशाम्बी बौद्ध स्थल के लिए रवाना कर दिया। घटना के संबंध में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि बौद्ध श्रद्धालुओं की एक टूरिस्ट वैन दिल्ली से कौशाम्बी भ्रमण के लिए आई थी। कोखराज थाना के पास वह रोड रोलर से टकरा गई, जिसमे दो श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनका इलाज कराकर निजी साधन से उ के गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,