जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी



जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिकरारा का प्रभारी बदलते ही अपराधी तत्वो के हौसले बुलंद हो गए और आज 05 दिसम्बर गुरुवार को दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके को दहशत जदा बनाते हुए जनपद प्रतापगढ़ के युवक चमन तिवारी पुत्र अनिल तिवारी उम्र 23 वर्ष को गोली मारकर घायल कर दिया। हलांकि कि घटना के पश्चात खबर मिलने पर थानाध्यक्ष सिकरारा घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेज कर एफआईआर दर्ज करने के बाद अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
खबर है कि पांच दिसम्बर को दिन में जनपद प्रतापगढ़ के बड़ेरी गांव के निवासी चमन तिवारी (23) अपनी कार से जौनपुर के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित ग्राम कुड़हा एक कार्यक्रम में रहे थे कुड़हा गांव में ही एक टैक्टर को ओवरटेक करते समय ही उसके उपर गोलियां चलने लगी।  गोली चमन के पैर में लगी। गोली चलते ही अफरा तफरी मच गयी हलांकि गोली मारने वाले घटना को अंजाम देकर गायब हो गए। 
आस पास के ग्रामीण जनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजवाया फिर अपराधी की तलाश में लगी है।खबर है कि कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीओ सिटी देवेश सिंह का बयान है कि जल्दी ही हमलावर अपराधी सलाखों के पीछे कैद नजर आयेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है