अनुशासित और सक्रिय कार्यकर्ताओं से संगठन होता है सशक्त:-राकेश मौर्य


जौनपुर। जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद जौनपुर के नईगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर प्रातः 10:00 बजे संपन्न हुई। उक्त अवसर पर जिला महासचिव आरिफ हबीब ने प्रदेश से आए  प्रपत्र से सदन को अवगत कराते हुए निर्धारित एजेंडे पर चर्चा कराई।
मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि संगठन की मजबूती अनुशासित एवं सक्रिय कार्यकर्ता से ही है इसलिए हमें और आपको अनुशासित रहते हुए सक्रियता दिखानी पड़ेगी तभी जाकर के संगठन मजबूत होगा और फिर 2027 के लक्ष्य को हम प्राप्त कर पाएंगे।
बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की गहन समीक्षा करते हुए विधानसभा अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएं। 
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने फ्रंटल संगठनों निर्देश देते हुए प्रदेश से निर्धारित तिथियों पर बैठक कर रिपोर्ट जिला इकाई को प्रेषित करने का निर्देश दिया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी विधानसभा में जनपद में कोई भी बड़ी घटना घटित होती है उसकी सूचना  अविलंब जिला इकाई को देते हुए वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने का काम विधानसभा के जिम्मेदार साथी जरूर करें।
बैठक को पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राज बहादुर यादव, पूर्व प्रमुख जयंती यादव, प्रदेश सचिव राजन यादव, विवेक रंजन यादव, जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, राजेंद्र यादव टाइगर, राजेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, राहुल यादव, वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे, प्रभानंद यादव, जिला सचिव आलोक यादव, मनोज मौर्य, भूपेश पांडे, राहुल त्रिपाठी, दिनेश यादव फौजी, लक्ष्मी शंकर यादव, अखंड प्रताप यादव, शिवप्रकाश विश्वकर्मा, विकास यादव, उमाशंकर चौरसिया, श्याम नारायण बिंद, विधानसभा अध्यक्ष गण वीरेंद्र यादव, रामू मौर्य एडवोकेट, राम अकबाल यादव, रामजतन यादव, सूर्यभान यादव, नंदलाल यादव, फिरोज़ गांधी, मुकेश यादव, फ्रंटल के अध्यक्ष गण अशोक यादव नायक, गुड्डू सोनकर, आनंद गुप्ता ने संबोधित किया।
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद, सुश्री पूनम मौर्य, संदीप यदुवंशी, उमाशंकर पाल, गुलाब यादव, आनंद मौर्य, धर्मेंद्र सोनकर, रमेश मौर्य, सोनी यादव, मुनव्वर अली, सोनी सेठ, सचिन यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं नेता कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,