जानिए आखिर डीएम जौनपुर ने खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर को क्यों डांट-फटकार लगायी


जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय परिसर में सीमा स्तम्भ रखे गये थे जिन्हें 15 नवम्बर 2024 तक राजस्व परिषद के निर्देश के क्रम में गांव की सीमाओं पर आवश्यकतानुसार तथा जहॉ सीमा स्तम्भ क्षतिग्रस्त हो गये थे वहां लगाये जाने थे, लेकिन अब तक नही लगाये जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी केराकत और खण्ड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए 03 दिवस के भीतर सभी सीमा स्तम्भ लगवाने के निर्देश दिये और जियो टैग फोटो पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए।
फैमिली आईडी में कम प्रगति पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की और प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थिति पंजीका तथा निरीक्षण पंजीका का भी अवलोकन किया। निरीक्षण पंजीका के अवलोकन के दौरान नियमित निरीक्षण नही होना पाये जाने पर नाराजगी व्यक्ति करते हुए निर्देश दिया कि जिला स्तरीय अधिकारी 15 दिन के भीतर निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि कर्मचारी और अधिकारी समय से आकर लोगो की समस्याओं को सुनते हुए पात्रों को शासन की योजनाओं के लाभ दें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वृद्वावस्था पेंशन से सम्बन्धित पोर्टल पर लम्बित आवेदनों की जानकारी लेते हुए निस्तारण कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अभिलेखो का रख-रखाव उचित ढंग से किया जाए और कार्यालय में नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये। इस दौरान कर्मचारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पंकज राजभर के हत्यारे गिरफ्तार भेजे गए जेल

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

यूपी में फिर 13 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया