गोरखपुर के हुंकार रैली के बाद पूरे देश में बढ़ेगा वैश्य समाज का मान- अनिल गुप्ता
हुंकार रैली की तैयारी से खड़े हो गए है राजनीतिक दलों के कान- राम अशीष
जौनपुर। मध्यदेशीय वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आगामी 22 दिसंबर को गोरखपुर में मद्धेशिया वैश्य समाज द्वारा विशाल हुंकार रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से करीब 2 लाख वैश्य भाईयों का जुटना तय है। रैली के दिन गोरखपुर की हर सड़क, मार्ग, गली एवं चौराहा सिर्फ वैश्य समाज के लोगों से ही पट जायेगा। इसके लिए प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजन समिति द्वारा जिलावार संयोजक नियुक्त किया गया है। उक्त बातें मध्यदेशीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता मध्यदेशिया एवं जिला अध्यक्ष रामाशीष मद्धेशिया ने संयुक्त रुप से कही।
मध्यदेशीय वैश्य समाज के हुंकार रैली के उद्देश्य एवं स्वरुप की जानकारी देते हुए महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर में 22 दिसंबर को होने वाले हुंकार रैली के बाद पूरे देश एवं प्रदेश में वैश्य समाज का मान सम्मान बढ़ जायेगाा। रैली की विशाल तैयारी है और इसके भव्य तैयारी से अधिकांश राजनीतिक दल अभी से ही घबड़ा गए है। प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें इस रैली पर टिक गई है। रैली में वैश्य समाज अपने राजनीतिक मुकाम पाने के लिए मंथन करेंगा और जरुरत पड़ने पर अपने बूते नई राजनीतिक पार्टी भी संचालित करने का निर्णय लिया जा सकता है। हुंकार रैली में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता होंगे और वैश्य समाज के राजनीतिक, सांस्कृतिक उत्थान के साथ ही समाज के सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए नई इबादत लिखने का इतिहास रचेंगे।
हुंकार रैली में वैश्य समाज की शामिल होंगी सभी उपजातियां
मद्धेशिया वैश्य समाज के हुंकार रैली गोरखपुर में पहली बार वैश्य समाज की सभी उपजातियां शामिल होंगी। जिसमें मद्धेशिया, कानू, मोदनवाल, गुप्ता, कान्दू, हलवाई, कान्यकुंज, यज्ञसैनी, क्रांच, चाचड़, भुर्जी, गुडिया, गोड कानू, मोदनवाल, भूंज, मोयरा, भोजवाल, कान्दविंक, मधुवैश्य, भुजिया, चैचड़, कन्दोई, मोदक, भड़भूज, ज्वालिया, भड़भूजा, भोज्यवाल, बलमतरिया समेत सभी उपजातियों के लाखों लोग शामिल होंगे और अपने हक हकूक के संघर्ष का नया इतिहास लिखेंगे।
प्रत्येक जनपद से पहुंचेगी बस, ब्लाक स्तर तक आयोजित कमेटी की चल रही बैठक
22 दिसंबर के हुंकार रैली के लिए यूपी के सभी जनपदों में ब्लाक स्तर तक पदाधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की जा रही है और रैली की सफलता के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। रैली में प्रदेश के लगभग सभी जनपदों से वैश्य समाज के लोगों से भरी बसें एवं अन्य वाहन शामिल होंगी। जिसके तहत वैश्य समाज के सभी बिरादियों से अच्छा सहयोग मिल रहा है। रैली में तन मन धन से जुड़ने के लिए वैश्य समाज का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकने एवं पैरवी की होगी छुट्टी
- पदाधिकारियों ने कहा कि हुंकार रैली में मद्धेशिया वैश्य समाज के एकजुटता की ताकत देखने एवं राजनीतिक मुकाम के लिए शंखनाद के बाद प्रदेश के किसी भी जनपद में मद्धेशिया वैश्य समाज के जाति प्रमाण में होने वाले अड़चन को भी एक झटके में समाप्त किया जायेगा। जाति प्रमाणपत्र जारी करने में अधिकारियों की मनमानी किसी भी जनपद में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
Comments
Post a Comment