आईजी ने जौनपुर में बढ़ते अपराध पर पुलिस जनो को लगाई फटकार,अंकुश लगाने के लिए दिया यह निर्देश


जौनपुर। शनिवार को वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता शाहगंज थाने पर निरीक्षण के दौरान जिले के पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। शाहगंज - कोतवाली परिसर में शनिवार को पहुंचे वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान सर्किल में हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस को असफल बताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि हफ्ते में दो दिन एडीसनल एसपी कोतवाली परिसर में पांच घंटे बैठकर फरियादियों की समस्या सुनकर उसका समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग होती तो अपराधिक घटनाएं कम होती। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार की सुबह आईजी मोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के साथ पहुंचे। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद आईजी ने सर्किल के सभी थानाध्यक्षों से एक- एक करके क्षेत्र में घटित हो रही घटनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उनकी जांच की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी हासिल किया। 
सर्किल क्षेत्र में हो रहे बड़े अपराधों को लेकर आईजी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बेहतर पुलिसिंग किया जाना चाहिए। सभी गांवों के चौकीदारों को गांव की प्रमुख घटनाओं और बड़े अपराधियों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दें। घटना के पूर्व पुलिस महकमे के अधिकारियों को चाहिए कि अपराधियों के संबंध में पूरी जानकारी रखे और उसके साथ ही निरोधात्मक कार्यवाई भी करें। जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। 
आईजी ने कहा कि क्षेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओं की रोकथाम नहीं हुई तो उसकी जानकारी मिलने पर बीट के सिपाही और दरोगा पर कार्रवाई होगी। महिला संबंधित अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निरोगात्मक कार्यवाई आदि के संबंध में सभी थाना प्रभारियों से सवाल पूछे जिसका सही जवाब ना मिल पाने पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। 

Comments

Popular posts from this blog

पंकज राजभर के हत्यारे गिरफ्तार भेजे गए जेल

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

यूपी में फिर 13 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया