समाज के विकास में शिक्षा और सुरक्षा का विशेष महत्वपूर्ण स्थान – प्रतिमा वर्मा


जौनपुर। स्कूलों को सुरक्षित रखने से बच्चों को एक उत्साहजनक माहौल में रहने का मौका मिलता है जो सामाजिक और रचनात्मक सीख को बढ़ावा देता है। जब उनकी बुनियादी सुरक्षा ज़रूरतें पूरी नहीं होती हैं, तो बच्चों को स्कूल में सहज महसूस न होने का जोखिम होता है और वे स्कूल आना बंद कर सकते हैं या वे पूरे दिन तनाव में रह सकते हैं। प्राथमिक शिक्षक विभाग, बदलापुर द्वारा तियरा प्राथमिक स्कूल ग्राउंड में आयोजित टीचर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 3 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलती हुई पुलिस उप अधीक्षक प्रतिमा वर्मा ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा और सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। 
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि वे शिक्षकों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से खेल को बढ़ावा मिलता है। उद्घाटन समारोह में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडे ने भी प्रतियोगिता में शामिल सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का पालन करने के साथ-साथ समाज के विकास में भी अपना योगदान दे रहा है । उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमाशंकर यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी सच्चिदानंद तिवारी,  ब्लॉक महामंत्री रायसाहब यादव, नंद कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,बृजेश यादव, आनंद तिवारी, अच्छेलाल यादव, शिलाजीत, राम सजीवन यादव, रामकेश यादव, विमल यादव, जिला मीडिया प्रभारी गौरव यादव, देवव्रत चौहान, विजय मौर्य, अरुण यादव, योगेश भारती, सच्चिदानंद यादव आदि का समावेश रहा। प्रतियोगिता का समापन 13 नवंबर को होगा। इस प्रतियोगिता में कुल 12 न्याय पंचायत की टीमें भाग ले रही हैं। कार्यक्रम का संचालन आलोक यादव ने किया। अंत में शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्र ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई