खो-खो प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज विजेता
जौनपुर। आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज कोपा पतरही जौनपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज स्कोर 6,5 से विजेता हुआ। उपविजेता गोविंद बल्लभ पन्त महाविद्यालय प्रतापगंज जौनपुर, तृतीय स्थान पीजी कॉलेज गाज़ीपुर रहा
कांटे की टक्कर देते हुए मोहम्मद हसन के खिलाड़ियों ने अपनी टीम को विजेता बनाया इस खबर के प्राप्त होते ही प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के कामना की और उन्होंने कहा की निरंतर प्रयास एवंम संघर्षों से सफलता हमेशा प्राप्त होती है सभी खिलाड़ियों को इस जीत की मुबारक दी। अंत में खेल कोच मोहम्मद शफीक(किरमानी) की भी प्रशंसा की और कहा किसी भी टीम के कुशल एवंम कर्मठ कोच का होना भी आवश्यक होता है
Comments
Post a Comment