गो तस्कर के पैर में फिर लगी पुलिस की गोली, तस्कर पहुंच गया सलाखों के पीछे

 
जौनपुर। जनपद की पुलिस ने एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय के गो तस्कर निसार पुत्र जलालुद्दीन निवासी मारुखपुर थाना खेतासराय को मुठभेड़ के दौरान एक पैर में गोली मारकर लंगड़ा करते हुए गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार थाना खुटहन व थाना खेतासराय की संयुक्त टीम द्वारा शातिर गो तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमन्चा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद किया है।
पुलिस द्वारा जारी कहांनी के अनुसार डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष खुटहन दिब्य प्रकाश सिंह मय हमराह के बनुआडीह नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे कि जरिये आर0टी0 सेट व दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय लेदरही से एक बदमाश का पीछा कर रहे है। बदमाश सेठुआपारा नहर की पटरी पकड़ कर बनुआडीह भाग रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन व थानाध्यक्ष खेतासराय के द्वारा उसरबस्ती नहर पुल के पास घेरा बन्दी की गयी कि बदमाश मोटरसाइकिल से मोड़ कर शेरपुर की तरफ भागना चाहा की अनियन्त्रित होकर गिर गया, फिर मोटर साइकिल छोड़ कर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा आत्म समर्पण करने हेतु कहा गया तो बदमाश अपने हाथ मे लिए तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया कि आत्मरक्ष्रार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें बदमाश 1. निसार पुत्र जलालुद्दीन निवासी मारुखपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को गोली लगी। घायल बदमाश को रात 21.16 बजे गिरफ्तार किया गया एवं उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना खुटहन पर मु0अ0सं0-354/2024 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। तत्पश्चात उसे जेल रवाना कर दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के उपर पहले से गो तस्करी के नौ मुकदमा दर्ज होना बताया है।


 

Comments

Popular posts from this blog

पंकज राजभर के हत्यारे गिरफ्तार भेजे गए जेल

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

यूपी में फिर 13 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया