जानिए डीएम को सीडा के औचक निरीक्षण में क्या समस्यायें मिली और जिम्मेदारो को क्या दिया गया निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र का भ्रमण,औचक निरीक्षण किया गया तथा उद्यमियों के साथ उनकी समस्याओं के दृष्टिगत बैठक की गयी। जिलाधिकारी द्वारा सतहरिया में पार्क, प्लाट, सड़के, गेस्ट हाउस आदि का निरीक्षण और उद्यमियों के साथ बैठक की गयी। सीडा प्राधिकरण के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क, नाली, पुलिया, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं पार्को का विकास आदि के विकास के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।    
जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी संगठनों को अवगत कराया गया कि सीडा प्राधिकरण के अन्तर्गत शासन द्वारा अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के सापेक्ष सड़क, नाली, जलापूर्ति, पथ-प्रकाश, नाला निर्माण एवं पार्को का विकास, वाटर हेड टैंक आदि के विकास कार्य हेतु धनराशि स्वीकृत की गयी है। शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त करने के पश्चात् सीडा में सुनियोजित तरीके से चतुर्दिक विकास कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, जिससे उद्यमियों की अवस्थापना सम्बन्धी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। 
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा बीएसएनएल के इण्टरनेट कनेक्टिविटी सही करने के निर्देश दिये गये। कैम्पस में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थानाध्यक्ष, मुंगरा बादशाहपुर को निर्देशित किया कि नियमित रूप से पेट्रोलिंग और अन्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी के द्वारा उद्योगों के विद्युत व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को सुनते हुए व्यवस्था ठीक करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, मछलीशहर को दिया गया। उद्यमियों के द्वारा परिसर में बैंक खोलने और एटीएम लगाए जाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया, जिस पर उन्होंने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को निर्देशित किया कि योजना बनाकर उपरोक्त मांगे पूरी की जाए। इसके साथ ही एलडीएम को निर्देशित किया की मौके पर जाकर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने परिसर में साफ-सफाई कराए जाने, कूड़ा निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त साफ-सफाई संस्था को नियमानुसार कटौती करते हुए भुगतान के निर्देश दिये गये। उन्होंने परिसर में कूड़ा डंपिग स्थल बनाए जाने के भी निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित पशुओं के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे समस्या समाधान हो सकें, साथ ही उद्यमियों से अपेक्षा की गयी कि मुख्य चौराहे को सी0एस0आर0 के माध्यम से सौन्दर्यीकरण करें। सीडा कार्मिकों के आवास का निर्माण रूका हुआ पाया गया, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को तत्काल कार्य शुरू करते हुए समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही सड़क संख्या-11 पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिये गये। 
जिलाधिकारी द्वारा सतहरिया औद्योगिक विकास क्षेत्र में प्लाटों का सर्वे कर नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सीडा प्रांगण स्थित फिल्ड हास्टल, गेस्ट हाउस एवं पार्को के विकास हेतु शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष-मुंगरा बादशाहपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, सुश्री इशिता किशोर, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रमुख उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?