मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार हुआ आयोजित



जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर के हाजी यासीन खां हाल में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ द्वीप प्रज्वलित कर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने आए हुए अतिथि श्री लकी सिंह, अभिषेक कुमार, तथा आशीष कुमार का माल्यार्पण कर तथा पुष्प भेंट कर अपने स्वागतीय भाषण से किया l लखनऊ से आए वक्ता  लकी सिंह, अभिषेक कुमार तथा आशीष कुमार ने कक्षा 12 के छात्र /छात्राओं को 12वीं पास करने के बाद कला वर्ग के छात्रों को जागरूक करते हुए बताया की आगे ग्रेजुएशन कर सिविल सेवा की तैयारी कर सकते है तथा लॉ की तैयारी कर सकते है,और संगीत के क्षेत्र में भी अवसर मिल सकते हैं lविज्ञान वर्ग के छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि गणित के छात्र आई०आई०टी०के माध्यम से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जा सकते है l तथा जीव विज्ञान के छात्र नीट की तैयारी कर डॉक्टर बन सकते हैंlव्यावसायिक वर्ग के छात्रों को जागरुक करते हुए बताया की होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर होटल में मैनेजर तथा सी०ए०की तैयारी कर चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा बैंकिंग के क्षेत्र में अनेकों अवसर मिल सकते हैंlउक्त कार्यक्रम से छात्र/ छात्राओं में उत्साह का माहौल रहा, वक्ताओं ने विद्यालय के  छात्र-छात्राओं को सूचित किया कि उक्त कार्यक्रम में बताई गई बातों को 12वीं पास के बाद आगे सफल होने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दें जिससे अपना भविष्य तथा देश का हित भी कर सकें lकार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक श्री धर्मेंद्र कुमार यादव ने किया l इस अवसर पर श्री अनुपम सिंह, श्री सैयद सलाउद्दीन, शहजाद आलम, शाहिद अलीम, आतिश सिंह, मोहम्मद जैस , सादात रुश्दी, प्रदीप, ज़ैद,विनोद आदि उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई