थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को लाइन हाजिर करते हुए एसपी ने आठ निरीक्षक उप निरीक्षको का किया तबादला,देखे सूची


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने आज जनपद के आठ निरीक्षक और उप निरीक्षको का तबादला करते हुए लम्बी जद्दोजहद के बाद थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर राजाराम द्विवेदी को लाइन हाजिर कर दिया है वहीं पर लगातार शिकायतो के चलते थानाध्यक्ष लाइन बाजार के के चौबे को भी लाइन हाजिर कर दिया है।
तबादले के इस क्रम में थाना प्रभारी केराकत रहे सतीश कुमार सिंह अब लाइन बाजार के थानाध्यक्ष बनाये गये। सरायपोख्ता चौकी का प्रभार देख रहे फूलचंद पान्डेय अब गौराबादशाहपुर के थानेदार बना दिए गए। अवनीश राय मीडिया सेल से थानाध्यक्ष केराकत बनाए गये। मनोज कुमार सिंह सरायख्वाजा से सरपतहां भेजे गए। उदय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष बक्शा से जन सूचना सेल, प्रदीप कुमार सिंह चौकी पुरानी बाजार से थानाध्यक्ष बक्शा बनाया गया है।
यहां बता दें कि थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर के कबीरुद्दीनपुर गांव में ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्याकांड के बाद पुलिस खास कर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी की भूमिका को लेकर उठ रहे सवाल पर पुलिस विभाग की खासी किरकिरी हो रही थी। लम्बे जद्दोजहद के बाद आखिरकार एसपी ने राजाराम द्विवेदी को लाइन हाजिर करना ही पड़ा। पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानांतरित निरीक्षक और उप निरीक्षक को तत्काल नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
स्थानांतरित थानाध्यक्षो की सूची निम्नवत है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई