लाठी और ईंट से कूच कर अवकाश प्राप्त सिपाही की हत्या, एफआईआर दर्ज पुलिस हत्यारो की तलाश में जुटी
आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी (लड़ीहा) गांव में नाली के विवाद को लेकर बीती रात पटीदारों ने रिटायर्ड सिपाही की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
जमीन हरखोरी गांव के पुरवा लड़िया निवासी रिटायर्ड सिपाही नरसिंह यादव (65) सोमवार की सुबह घर के सामने नाली की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान घर के बगल में रहने वाले पटीदार बलजीत यादव से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद कुछ लोगों ने बीच में पड़कर मामले को रफा-दफा कर दिया।
इसके बाद बीती रात करीब 9:30 बजे के करीब बालजीत और उनके बेटों ने मिलकर रिटायर्ड सिपाही नरसिंह को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। घायल नरसिंह को लेकर परिजन एक निजी अस्पताल पहुंचे और उन्हें भर्ती कराया।
इलाज के दौरान नरसिंह यादव की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर जीयनपुर पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुट गई।
Comments
Post a Comment