सार्ट सर्किट से लगी आग ने जला दिया लाखों रुपए का समान,पांच घन्टे कड़ी मशक्कत के बाद बुझ सकी आग


जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित त्रिलोचन महादेव कस्बे में लगभग 50 साल से चल रही दो दुकानों में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे दुकान के साथ ही गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मिली खबर के अनुसार त्रिलोचन महादेव कस्बे में 50 साल से भगवती साव बीएस किराना, जनरल स्टोर तथा गिफ्ट सेंटर की दुकानें चल रही थीं। अचानक शॉर्ट सर्किट से शनिवार की सुबह आग लगी। धीरे- धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया। 
हैरान करने वाली बात तो ये है कि ऊपरी तल पर परिवार के साथ सो रहे दुकान मालिक को आग लगने की भनक तक नहीं लग सकी। लोगों ने सामने से पत्थर फेंककर जगाया। घर के पास की दीवार के सहारे परिजनों को बाहर निकाला गया। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
आग की लपटों को देख कोई भी नजदीक नहीं जाना चाह रहा था। इस बीच बाजार के दुकानदारों द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तथा स्थानीय लोगों ने पहुंचकर लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
इस दौरान धधकती आग में दुकान में रखा सारा सामान समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार आंखों के सामने अपनी गृहस्थी और कारोबार को जलता देख चीख पड़ा। वहीं आसपास के लोग भी आग देखकर सहम उठे। वहीं मौके पर प्रभारी निरीक्षक घनानंद तिवारी पूरी थाने की फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बीएसए ने स्कूलों का किया निरीक्षण हाजिरी बनाकर गैरहाजिर रहने वाले इन शिक्षकों पर गिरी गाज,हेडमास्टर से मांगा स्पष्टीकरण

थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को लाइन हाजिर करते हुए एसपी ने आठ निरीक्षक उप निरीक्षको का किया तबादला,देखे सूची

एलआईसी के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना दर्दनाक मौत