भुना चना खाने से दादा और पोते की मौत, दो की हालत नाजुक, जानिए क्या है घटना
यूपी के जनपद बुलंदशहर में एक बड़ी ही अजोबीगरीब मामला सामने आया है। यहां भुना चना खाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग बीमार हैं। सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि यह घटना रविवार शाम नरसेरा क्षेत्र के बरवाला गांव में हुई।
विनीत कुमार ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने स्थानीय बाजार से चने खरीदे और उन्हें खाने के कुछ ही देर बाद उन्हें खून की उल्टी होने लगी। उन्होंने बताया कि कलुआ (45) और गोलू (8) की कुछ देर बाद ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बीमार हो गए, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक में कलुआ दादा जबकि गोलू पोता था।
परिवार के एक रिश्तेदार लवकुश के अनुसार, चने दौलतपुर बाजार से खरीदे गए थे। उन्होंने कहा कि इन्हें खाने के बाद परिवार के सदस्यों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं। विनीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए खाद्य विभाग की एक टीम भेजी गई है। हमने चने के स्रोत और गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है।
चने को कलुआ उनकी पत्नी जोगेंद्री देवी (40), आठ वर्षीय पुत्री शिवानी, आरती, माही, प्रिया और उनके भाई के पोते छह वर्षीय गोलू पुत्र नरेश ने खाया था। उसके बाद करीब आठ बजे शिमला मिर्च की सब्जी बना कर खाना खाया था। देर रात करीब दस बजे लव्य, कलुआ, शिवानी, जुगेंद्री देवी को उल्टी होने लगी। उनकी हालत बिगड़ने पर उनके परिजन ने उपचार के लिए कस्बा दौलतपुर कला में निजी अस्पताल पर उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान लव्य और कलुआ की मौत हो गई।
Comments
Post a Comment