महाराष्ट्र चुनाव में पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई बने स्टार प्रचारक


जौनपुर। महाराष्ट्र सामान्य विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सपा ने अपने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सपा ने प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की ओर से चुनाव आयोग को पार्टी के स्टार प्रचारकों की जो सूची सौँपी है, उसमें जौनपुर की राजनीति में सक्रिय वरिष्ठ नेता शैलेंद्र यादव ललई पूर्व मंत्री को जगह मिली है। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियां और प्रचार करेंगे, और लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। सपा ने सूची निर्वाचन आयोग को भेज दी है।
सपा के लिए महाराष्ट्र का चुनाव का मैदान मथेंगे ये स्‍टार प्रचारक- 
अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष,  जयाबच्चन सांसद, माता प्रसाद पाण्डेय नेता विरोधी दल, अबू आसिम आजमी, धर्मेन्द्र यादव सांसद, अवधेश प्रसाद राष्ट्रीय महासचिव सांसद,इन्द्रजीत सरोज राष्ट्रीय महासचिव/विधायक,राम अचल राजभर विधायक,अफजाल अंसारी सांसद , कमाल अख्तर विधायक / पूर्व मंत्री, इकरा चौधरी सांसद, जियाउर्रहमान वर्क, मोहिबुल्ला नदवी सांसद, पप्पू निषाद सांसद,श्री सनातन पाण्डे सांसद , सईदा खातून, नफीस अहमद विधायक, शैलेन्द्र यादव 'ललई पूर्व मंत्री, सुश्री प्रिया सरोज, मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी वरिष्ठ सपा नेता, समेत स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कुल 20 नाम शामिल किए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई