जमीनी विवाद के कारण युवक के शरीर पर पेट्रोल उड़ेल कर जिन्दा जलाया,पुलिस की कार्रवाई जारी, गांव में तनाव फोर्स तैनात



आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव में भूमि विवाद को लेकर बीती रात पड़ोसियों ने एक युवक पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए उसे मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया, मौके की स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव निवासी 30 वर्षीय गुलशन का उसके गांव के कुछ लोगों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। गुलशन पड़ोस के गांव दूध लेने गया था। रात करीब नौ बजे वह पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान उसके विपक्षी दो युवक आ गए। 
दोनों में गाली-गलौज होने लगी और हाथापाई हो गयी। इसके बाद विपक्षी युवक ने फोन कर घर से कुछ और लोगों को बुला लिया। पास में एक व्यक्ति पेट्रोल बेच रहा था। विपक्षी युवक ने पेट्रोल से भरा गैलन गुलशन के ऊपर डाल दिया। इसके बाद माचिस की तीली जला दी। 
जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पहुंच गए किसी तरह से आग पर काबू पाया। युवक को लेकर फूलपुर निजी डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। युवक को लेकर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन मंडलीय अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी लिए। 
घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। मौके की स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सरायमीर थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि दो युवकों में आपस में विवाद के बाद घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।