दिपावली पर नयी खरीदी कार बनी मौत का कारक, सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पांच घायल

जौनपुर।  जनपद के थाना मछलीशहर क्षेत्र स्थित सरावां गांव निवासी पूर्व प्रधान श्याम नारायण के पुत्र पवन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है जबकि उनके पांच साथी घायल हो गए हैं। घटना दिल्ली से वाहन खरीदकर घर लौटते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 01 नवंबर 24 शुक्रवार को सुबह हुईं। पवन यादव (45) पुत्र श्यामनारायण वाहन क्रय विक्रय का कारोबार करते हैं। वह धर्मदासपुर और चकनारायणपुर के अपने साथियों के साथ दिल्ली अर्टिगा खरीदने गए थे। दीपावली की रात में वाहन पर सवार होकर सभी लोग घर के लिए रवाना हुए।
दिल्ली से चलने के बाद शुक्रवार को प्रातः 05.00 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 263.4 पर अर्टिगा गाड़ी  दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें पवन कुमार यादव पुत्र श्याम नारायण यादव निवासी ग्राम सरावां थाना मछलीशहर जौनपुर की मृत्यु हो गई और गाड़ी में बैठे धर्मेंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम चक नारायणपुर थाना बरसठी जौनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें सीएससी औरास में ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
जितेंद्र कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी चक नारायणपुर थाना बरसठी जौनपुर , गणेश पुत्र नंदलाल निवासी ग्राम चक नारायणपुर थाना बरसठी, रवि शंकर पुत्र अच्छेलाल निवासी ग्राम धर्मदासपुर थाना बरसठी जौनपुर को हल्की चोट लगी है। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सीएससी औरास से छुट्टी दे दी गई ।मृतक एवं  घायलों के परिजनों को पुलिस ने फोन द्वारा सूचना दिया। मृतक के परिजन शव को पोस्टमार्टम के बाद उन्नाव से लाने के लिए सुबह ही रवाना हो चुके है।
शुक्रवार को देर रात तक शव घर पहुंचने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है। मृतक पवन दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुके है किंतु सफलता नहीं मिली।उनकी दो शादी हुई है।दूसरी पत्नी से एक बेटी हुई हैं।घटना की जानकारी होने के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई