पान मसाला फैक्ट्री पर सीजीएसटी का छापा पकड़ी गई छह करोड़ रुपए सरकारी कर की चोरी,जानिए पूरा मामला
लालपुर-पांडेयपुर मार्ग स्थित पान मसाला कारोबारी के आवास और फैक्टरी पर सीजीएसटी की टीम ने छापा मारा। तीन दिन तक जांच की। कर चोरी सहित कई तरह की गड़बड़ियां सामने आईं। पान मसाला कारोबारी का उत्तर प्रदेश के साथ ही गुजरात और अहमदाबाद में कच्चा माल जाता है। प्रारंभिक छानबीन में छह करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई है। पान मसाला कारोबारी के यहां पिछले छह महीने में दूसरी बार छापा पड़ा है।
पांडेयपुर की एक कॉलोनी निवासी पान मसाला कारोबारी की सोयेपुर में कच्चा माल तैयार करने की फैक्टरी है। सुपाड़ी, जर्दा, पान मसाला आदि का अलग-अलग कच्चा माल तैयार होता है, जो यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भेजी जाता है। आरोप है कि पान मसाला कारोबारी माल का वजन तो सही रखता है, लेकिन बिल में माल की कीमतें घटा देता है। उदाहरण के तौर पर यदि 100 रुपये का माल है तो बिल पर रेट सिर्फ 10 रुपये रखता है। 90 रुपये अलग से लेता है। पूरा काम कैश में होता है।
सीजीएसटी के सूत्रों के मुताबिक, छह महीने से रेकी कराई जा रही थी। जब गड़बड़ी की पुष्टि हुई, तब छापे मारे गए। सीजीएसटी की टीम गत शनिवार से ही मामले की जांच कर रही है। कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं। बिल, कागजात, फर्म के बैंक खातों, लैपटॉप, मोबाइल आदि की गहनता से छानबीन की गई।
सूत्रों के मुताबिक, कारोबारी के परिवार के सभी सदस्यों को तीन दिन तक एक ही कमरे में रखा गया। किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। मोबाइल भी सभी का जब्त कर लिया था। परिवार के सदस्यों को फर्श पर ही सोना पड़ा है। सीजीएसटी के कमिश्नर रैंक के एक अधिकारी ने बताया कि चोरी का आंकड़ा और बढ़ सकता है। दस्तावेजों की जांच अभी जारी है।
सीजीएसटी की छानबीन में सामने आया कि पान मसाला कारोबारी का माल वाराणसी सिटी स्टेशन से लोड होता था। इसमें आरपीएफ और कॉमर्शियल कर्मियों की संलिप्तता भी सामने आई है। आरपीएफ और कॉमर्शियल को बिल में गड़बड़ी की पूरी जानकारी रहती थी।
पान मसाला कारोबारी के यहां सीजीएसटी की टीम देखकर निजी गनर भागने लगा था। हालांकि टीम ने उसे मकान से बाहर नहीं जाने दिया। टीम ने आवास और फैक्टरी में जाकर छानबीन की है।
Comments
Post a Comment