यूपी उपचुनाव में मतदान की तिथि बदली अखिलेश ने कहा हार के डर से तिथि आगे बढ़ी,जानिए अब कब होगा मतदान
यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। अब 13 की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा। इस संबंध में चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व होने की वजह से भाजपा, कांग्रेस सहित क्षेत्रीय दलों ने मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी जिस पर यह निर्णय लिया गया है।
बता दें कि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे जिनमें से एक सीट मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में होने के कारण इस सीट पर चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है। शेष नौ सीटों पर अब मतदान 20 नवंबर को होगा।
बता दें कि अंबेडकरनगर की कटेहरी, प्रयागराज की फूलपुर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, कानपुर नगर की सीसामऊ, मैनपुरी की करहल, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मंझवा और अलीगढ़ की खैर विधानभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। इसे लेकर सभी दल एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप कर रहे हैं। उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' काफी चर्चा में हैं। वहीं, सपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता का कहना है कि न बंटेंगे न कटेंगे, पीडीए संग रहेंगे। वहीं, मायावती ने कहा कि अगर बसपा के साथ रहेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे।
प्रदेश में कांग्रेस ने उपचुनाव में सपा का साथ देने का निर्णय लिया है। पार्टी सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव को 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है।
यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख आगे बढ़ाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।
उन्होंने एक्स पर कहा कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।
दरअसल बात ये है कि उत्तर प्रदेश में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोजगार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर यूपी आए हुए हैं और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी खत्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं।
Comments
Post a Comment