अपराध: बदमाशो ने असलहे की नोक पर लूट लिया सर्राफा कारोबारी को, पुलिस अंधेरे में चला रही है तीर



सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जयनपुर पुलिया पर मंगलवार की देर शाम दो बाइक सवार चार नकाबपोश लुटेरों ने तमंचा की मुठिया वारकर सर्राफा व्यवसायी से आठ लाख का आभूषण लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर घटना स्थल पर पहुंचे एसपी डा. ईरज राजा ने छानबीन करने के साथ मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार डहरा कला गांव निवासी अरमान अंसारी भीमापार में सर्राफा की दुकान चलाते हैं। वह दुकान बंद करके बैग में आभूषण लेकर भाई इरफान के साथ बाइक से घर जा रहे थे। सैदपुर- भीमापार मार्ग स्थित जयनपुर पुलिया पर पीछा कर रहे दो बाइक सवार नकाबपोश चार लुटेरों ने घेराबंदी कर बाइक रोक ली।
जब तक अरमान और उसका भाई कुछ समझता एक लुटेरे ने तमंचा की मुठिया से अरमान के सिर पर वारकर कर दिया। यह देख भाई इरफान आभूषण भरे बैग को लेकर भागने लगा और एक आटो में बैठ गया। तब तक लुटेरे आटो का पीछा कर घेरकर रोक लिए। यह देख आटो चालक घबड़ा गया और आभूषण भरे बैग को सड़क पर फेंक दिया। लुटेरे तमंचा लहराते बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर उच्चाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच छानबीन जुट गए। सैदपुर सीओ अनिल सिंह ने बताया कि छानबीन चल रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

बीएसए ने स्कूलों का किया निरीक्षण हाजिरी बनाकर गैरहाजिर रहने वाले इन शिक्षकों पर गिरी गाज,हेडमास्टर से मांगा स्पष्टीकरण

फर्जी मुकदमा लिखने के मामले में थानाध्यक्ष हो गए निलम्बित, जांच के बाद हुई कार्रवाई

थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को लाइन हाजिर करते हुए एसपी ने आठ निरीक्षक उप निरीक्षको का किया तबादला,देखे सूची