दिव्यांग बच्चे भी कमाल कर सकते हैं-राजेश


साइबर इंस्टिट्यूट के छात्रों ने राजेश स्नेह ट्रस्ट के दिव्यांग बच्चों संग मनाया बाल दिवस

जौनपुर।गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स ने रूहट्टा स्थित राजेश स्नेह दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के साथ बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया।राजेश स्नेह दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संस्थापक राजेश कुमार ने कहा कि इस केंद्र पर आर्थोपेडिक,सीपी,डेफ एंड डंप,ब्लाइंड सभी प्रकार के बच्चे हैं।उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने से किसी बच्चे के हुनर को कम नही कर सकते,कई ब्लाइंड दिव्यांग आईएएस जैसे पदों पर पहुंच चुके हैं,ऐसे में जरूरत है कि इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की,जिसके लिये हमारी संस्था लगातार कार्य कर रही है।साइबर इंस्टीट्यूट के प्रबंधक राजीव पाठक ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिये किये जाने वाले इस पुनीत कार्य के अतिरिक्त राजेश जी लगातार क्षेत्र में लावारिश,दुर्घटना ग्रस्त,अर्धविक्षिप्त लोगो की भी लगातार सेवा करते रहते हैं।इसके अतिरिक्त उन्होंने सरकार से राजेश स्नेह ट्रस्ट को अनुदान देने की मांग भी की है,जिससे कि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को लाभ दिया जा सके।इस अवसर पर साइबर इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स ने दिव्यांग बच्चों   को अपने हाथों से नाश्ता खिलाया तथा उनके साथ विभिन्न अनुभव साझा किए।सभी बच्चे बाल दिवस के इस अनोखे कार्यक्रम से काफी प्रसन्न तथा संतुष्ट नजर आए।कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगल चौहान,अनुज पटेल,हेमू वर्मा,अंजली समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई