तीसरी बीबी ने पुलिस हस्तक्षेप से रोकवाई पति की चौथी शादी,बारात निकलने से पहले पुलिस पति को उठा लायी थाने पर
जौनपुर। जनपद के थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित पढुआ सर्वेमऊ बेलवार गांव में तीसरी पत्नी के हंगामे के बाद पति का चौथा निकाह रुक गया। मामला थाने पर पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद विवाद शांत हुआ। बदलापुर क्षेत्र के देवरिया बरपुर निवासी स्वर्गीय मुस्लिम अंसारी की पुत्री फरजाना की शादी थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित ग्राम पढुआ सर्वेमऊ बेलवार निवसी शम्स आलम से हुई थी कुछ विवाद के कारण वह इन दिनों अपने मायके में रह रही हैं।
रविवार की शाम पति द्वारा चौथी शादी रचाने की सूचना पर फरजाना थाने में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उनका बताया कि पढुआ सर्वेमऊ बेलवार गांव के असलम के पुत्र शम्स आलम के साथ कुछ वर्षों पूर्व उनका मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह हुआ था। उनके दो बच्चे भी हैं। कुछ दिनों से पति-पत्नी के विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
पता चला है कि विवाद के बीच शम्स आलम चौथा निकाह करने जा रहा था। तीसरी पत्नी फरजाना ने निकाह का विरोध करते हुए पुलिस ने रोकवाने की मांग करने लगी। इस पर फरजाना के साथ जाकर पुलिस निकाह करने जा रहे युवक शम्स आलम को थाने पर लाई। इसके बाद दोनों से पूछताछ करने के बाद निकाह को रोकवा दिया।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया कि युवक शम्स आलम दो पत्नियों को तलाक दे दिया है। जबकि तीसरी बीबी को तलाक नहीं दिया है और चौथा निकाह करने जा रहा था। जब तीसरी पत्नी को निकाह की जानकारी हुई तो वह थाने पर पहुंच कर शिकायत की फिर पुलिस लेकर वह युवक के घर पहुंच गई। बारात को प्रस्थान करने से पहले ही युवक को पकड़कर थाने पर लाया गया। उसको समझा दिया गया है कि जब तक मामला न्यायालय से खत्म न हो जाए तब तक शादी न करे। समझाने के बाद शम्स आलम भी तैयार हो गया और शादी रुक गयी दोनों पक्ष की रजा मंदी के बाद मामला रफा-दफा हो गया। फरजाना अपने मायके व पति अपने घर चला गया। शादी की यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का बिषय बनी हुई है।
Comments
Post a Comment