लापरवाही पूर्ण ड्रायवरी के कारण ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत, परिवार में मातम छाया


जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित कुकुहा गांव के पास देउ पोखरे के समीप सामने से आ रहे चार पहिया वाहन सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट गया जिसके चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिये। मिली खबर के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी पिलखुवा गांव निवासी अजय विश्वकर्मा उर्फ पुल्लू 50 ट्रैक्टर ट्राली लेकर कुकुहा की तरफ जा रहा था तभी सामने से आ रही चार पहिया को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गया और ताल में चला गया। इसकी वजह से अजय विश्वकर्मा उर्फ पल्लू 50 वर्ष की मौत हो गयी। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की वजह बना वाहन मौके से फरार हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

पंकज राजभर के हत्यारे गिरफ्तार भेजे गए जेल

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

यूपी में फिर 13 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया