जानिए छुट्टा जनवर ने ले ली दो लोगो की जान, जानिए कैसे हुई दुर्घटना
विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह मोड़ के पास रविवार की शाम को अचानक सामने से छुट्टा जनवर सांड़ को आ जाने से टकराकर ऑटो पलट गई। हादसे में ऑटो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर लाई। जहां डाक्टर ने महिला सफाई कर्मी व चालक को मृत घोषित कर दिया।
विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी शीला मौर्या (45) लालापुर गांव में सफाई कर्मी है। वह शाम को अपने पति बाबू नंदन (48) के साथ मिर्जापुर किसी अस्पताल में मरीज देखने आई थी। वह गांव के ही ऑटो से के घर लौट रही थी। ऑटो विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह मोड़ के पास पहुंचा था कि अचानक सामने एक सांड़ आ गया।
जिससे टकराकर ऑटो पलट गई। हादसे में ऑटो सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिये ट्रामा सेंटर मिर्जापुर भेजवाया। जहां डॉक्टर ने सफाई कर्मी शीला मौर्या व ऑटो चालक दिनेश सोनकर (30) को मृत घोषित कर दिया। बाबू नंदन को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पर परिजनों में कोहराम मच गया।
काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। विंध्याचल थानाध्यक्ष सीपी पांडे ने बताया कि सांड़ से टकराकर ऑटो पलटने से चालक समय दो लोगों की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment