भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, एक बाइक पर चार लोग थे सवार,एक का चल रहा इलाज


जनपद मिर्ज़ापुर के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित शिव मूर्ति नगर पतुलकी गांव की तरफ़ जाते हुए NH-135 पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत,बाइक सवार चार युवकों में से तीन की मौत, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल, बाइक सवार युवकों ने संतुलन खो दिया और उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई,भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत एक का चल रहा मंडलीय चिकित्सालय में इलाज।
मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई,एक घायल का मंडलीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है, दुर्घटना में 22 वर्षीय सलमान पुत्र इम्तियाज, 22 वर्षीय जावेद पुत्र करीम, और 22 वर्षीय विजय पुत्र स्व. संतलाल एक बाइक पर चार लोग सवार होकर जा रहे थे। तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज पहुँचाया, अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल साहिल (28) पुत्र आजाद को तुरंत ही गंभीर हालत में मिर्ज़ापुर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दरअसल दुर्घटना तेज गति और संतुलन खोने के कारण हुई है।. इसके अलावा, चार युवकों का एक ही बाइक पर सवार होना भी एक बड़ी वजह बन सकती है, क्योंकि बाइक पर क्षमता से अधिक लोगों के बैठने से संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो जाता है. हादसे के बाद पूरे इलाके में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को लेकर चर्चा हो रही है, इस घटना ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यातायात नियमों का पालन न करने का क्या गंभीर परिणाम हो सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई