आपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने दो पशु तस्करो के पैर में मारी गोली किया गिरफ्तार


जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद एवं लाइन बाजार की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती रात एक मुठभेड़ में 02 अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने का दावा करते हुए उनके कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर व  02  खोखा कारतूस 02  जिन्दा कारतूस 01 चोरी की मोटरसाइकिल व 12,200 रूपया नगद बरामद करने की पुष्टि किया है।
इस संदर्भ में पुलिस द्वारा जारी स्क्रिप्ट के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में 26/27 नवंबर की रात प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव पुलिस बल के साथ रात्रि में गस्त पर हौज मोड़ पर मौजूद थे कि तभी प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार सतीश कुमार सिंह हमराह पुलिस टीम के साथ आये पुलिस वाले आपस में रोक थाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे। तभी मुखबीर खास ने आकर बताया कि भैस एवं बकरी चोरी करने वाले गिरोह के अपराधी मोटर साइकिल से थाना क्षेत्र में घुम कर रेकी कर रहे है किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है पूर्व में भी आस पास के थानो में चोरी किए है। 
मुखबीर के इस बात को पुलिस वाले आपस में एक दूसरे को मुखबीरी से अवगत कराते हुये  बात चित करने लगे। तभी जौनपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। मुखबीर खास ने इसारा करके चोरो के बाबत बताया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार बैजाबाद से बाईपास जाने वाले मार्ग पर आगे बढ़कर घेरा बन्दी करने के लिये बताया गया तथा प्रभारी निरीक्षक जफराबाद आने वाले गाड़ी को टार्च की रोशनी कर घेरा बन्दी कर रोकने का प्रयास किया तो दोनो अपराधी बैजाबाद जाने वाले बाईपास की ओर गाड़ी मोड़ कर भागे पुलिस उनका पीछा करते हुये आगे बढ़ी,जैसे ही पुरानी देशी शराब की दूकान के पास पहुंचा तो सामने से प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के घेरा बन्दी के कारण अपने आप को फंसता देख हड़बडा कर गिर गया और दिवाल के आड़ लेकर एक बदमाश ने अपने हाथ में लिये तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिसकी गोली प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार सतीश कुमार सिंह के पास से निकल गयी। तथा दूसरे बदमाश ने भी अपने हाथ में लिये तमंचा से प्रभारी निरीक्षक जफराबाद की ओर लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस टीम द्वारा आत्म समर्पण की चेतावनी देते हुये आत्म रक्षार्थ पिस्टल से फायर किया गया। थोड़ी देर तक कोई हलचल न होने पर आगे बढ़कर देखा गया तो  दोनों बदमाश घायल होकर गिरे हुए थे, जिनके पैर में गोली लगी थी। घायल बदमशो से नाम पता पूछा गया तो दोनो ने अपना नाम साहिल पुत्र मुस्तकिम निवासी सरवरपुर थाना खेतासराय  उम्र 23 वर्ष एवं दानिश पुत्र मो0 असलम निवासी भुडकुडहा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष बताया, दोनो के पास से 
जामा तलासी 12300 रूपये नकद एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया।
बेहतर इलाज के लिए घायल बदमाशो को जिला अस्पताल सदर जौनपुर रवाना किया गया। इसके साथ ही विधिक कार्यवाई भी की गई है दोनो पुलिस अभिरक्षा में है।दोनो का अपराधिक इतिहास बताते हुए पुलिस ने बताया कि लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें पशु तस्करी के विभिन्न थानो में दर्ज है।

Comments

Popular posts from this blog

पंकज राजभर के हत्यारे गिरफ्तार भेजे गए जेल

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

यूपी में फिर 13 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया