तम्बाकू, दोहरा, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, इत्यादि का सेवन बढ़ रही है कैंसर की बीमारी - डाॅ गौरव प्रकाश मौर्य
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र स्थित फतेहगंज के निजी स्कूल पर मंगलवार को निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने छह सौ छात्रों का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया। स्कूल के निदेशक द्वय डॉ अरविंद सिंह व विख्यात सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिन में नौ बजे से ही विद्यालय के सभागार भवन में बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश शुक्ल, आर्थो सर्जन डाक्टर अवनीश सिंह, दंत सर्जन डाक्टर गौरव प्रकाश मौर्य, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिखा शुक्ला व डाक्टर तूलिका मौर्य अपने अस्पताल के सहयोगियों के साथ पहुंच कर बच्चों के स्वास्थ्य का गहन परीक्षण शुरू किया। दिन में बारह बजे तक परीक्षण का क्रम चलता रहा। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिखा शुक्ला ने बताया कि कैंसर का मुख्य कारण ह्यूमन पैपीलीमा वायरस (एचपीवी) होता है। यह वायरस यौन सम्बन्धी गति विधियों के संक्रमण से फैलता है। जानकारी के अभाव में शहरों की अपेक्षा ग्रामीण अंचलों में यह घातक बीमारी महामारी का रूप धारण करती जा रही है।
इससे बचाव के लिए नौ से चौदह वर्ष आयु के बीच एचपीवी वैक्सीन का टीका अवश्य लगवा लेना चाहिए। साथ ही साथ विशेषज्ञ चिकित्सको की सलाह लेते रहने से कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचा जा सकता है। डॉ तूलिका मौर्य ने बच्चों को रोगों से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी। बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश शुक्ल ने कहा कि बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होने की वजह से मौसमी बीमारियां और इन्फेक्शन उन्हें आसानी से अपना शिकार बना लेती है। उनके पौष्टिक आहार ग्रहण करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।तबियत खराब हो तो तुरंत ही विशेषज्ञ चिकित्सको की सलाह अवश्य लें अन्यथा रोग जानलेवा हो जाता है।
दंत रोग सर्जन गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि जनपद में मुख कैंसर के रोगियों कि संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण तम्बाकू, दोहरा, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, इत्यादि का सेवन है l मुख कैंसर के प्रारंभिक लक्षण जैसे मुंह में लाल सफेद चकत्ते, मुंह कम खुलना, मुंह में जलन रहना इत्यादि होने पर अपने चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें। आर्थो सर्जन डाक्टर अवनीश सिंह ने बताया कि अभिभावक बच्चों को किसी भी प्रकार की लगी चोट को हल्के में न ले। हड्डी में चोट लगे तो उसका विशेषज्ञ चिकित्सको से सलाह अवश्य ले। उन्होंने छात्रों को शरीर में कैल्शियम की कमी को भी दूर करने का उपाय बताया। इससे पहले निदेशक व प्राचार्य ने सभी चिकित्सकों का बुके देकर स्वागत किया।
Comments
Post a Comment