आखिर छात्रा की मौत पर कालेज प्रबंधन चुप क्यों है,मौत का असली जिम्मेदार है कौन?



जनपद प्रयागराज स्थित शहर के नामी सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज की छात्रा जैना की मौत को लेकर 12वें दिन भी कॉलेज से लेकर घर तक सबके होठ सिले हुए हैं। आखिर वह कौन की बात थी, जिसे लेकर जैना ने दुनिया से हमेशा के लिए विदा होने का निर्णय लिया। मासूम की मौत का असली गुनहगार है कौन, इस सवाल पर पर्दा पड़ा हुआ है।
मौत की घटना के बाद से ही प्रिंसिपल लिस्सी दफ्तर में नहीं बैठ रही हैं। जबकि क्लास टीचर शिखा श्रीवास्तव का भी पता नहीं है। फिलहाल जिस तरह इस घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है, उससे कॉलेज प्रबंधन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
नौवीं कक्षा की छात्रा जैना हुसैन खान की मौत के बाद अभी तक सेंट मैरीज कॉलेज प्रबंधन की ओर से सार्वजनिक रूप से कोई भी टिप्पणी नहीं आई है। अलबत्ता अभी तक जैना की मौत पर प्रबंधन ने शोक में एक दिन के लिए कॉलेज बंद करने के अलावा कुछ भी नहीं किया है। इसके लिए किसी तरह की आंतरिक जांच कमेटी बनाई गई या नहीं, अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है।
प्रिंसिपल का फोन बंद है। जबकि, कार्यालय के फोन को कोई रिसीव नहीं कर रहा है। हालांकि इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में पत्र याचिका दाखिल होने के बाद कॉलेज परिसर में सन्नाटा बढ़ गया है। दीपावली की छुट्टी के बाद सोमवार को कॉलेज खुलेगा। ऐसे में सबकी नजर प्रबंधन के कदम को लेकर है।
कहा जा रहा है कि इस मामले में प्रबंधन प्रिंसिपल और क्लास टीचर को नोटिस जारी कर घटना के संबंध में पूछताछ कर सकता है। फिलहाल अभी तक इस दिशा में क्या कदम उठाया गया, कॉलेज प्रबंधन की ओर से सार्वजनिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है। पुलिस इस घटना पर पैनी नजर रखे हुए है। फिलहाल पुलिस को इस मामले में परिजनों के रुख का इंतजार है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई