डीप्टी सीएम / स्वास्थ्य मंत्री का चल डन्डा यूपी के इन डाक्टरो पर गिर गई गाज, प्रमुख सचिव चिकित्सा का आदेश जारी



यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी पर लापरवाही बरत रहे डॉक्टरों के खिलाफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने ड्यूटी पर लगातार गैरहाजिर चल रहे आठ डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने इन्हें बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने यह निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए हैं। 
डिप्टी सीएम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बलदेव (मथुरा) में तैनात जनरल फिजीशियन डॉ. अनीता, जिला संयुक्त चिकित्सालय,  वृंदावन (मथुरा) में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फरह (मथुरा) में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राधिका पाराशर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नमैनी (कासगंज) में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष कुमार, बाराबंकी में मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. एम ताहिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रटौल (बागपत) में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार, लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ में तैनात जनरल सर्जन डॉ. आशीष कुमार सिंह एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पयागपुर (बहराइच) में तैनात दंत शल्यक डॉ. पूनम पाल की बर्खास्तगी के निर्देश दिए गए हैं। 
इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुंडेर (अंबेडकरनगर) में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। काम में लापरवाही, अधिकारियों को भ्रमित सूचना देने पर उन्नाव के सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सफीपुर (उन्नाव) के अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार वर्मा के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। 
जिला अस्पताल, वाराणसी में स्टाफ नर्स एवं कर्मचारियों के वायरल वीडियो का संज्ञान भी लिया। मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी को मामले जांच करके कार्रवाई के लिए कहा। एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। 
डिप्टी सीएम ने सीतापुर के हरगांव सीएचसी के लेबर रूम एवं ओटी कक्ष के वायरल वीडियो का भी संज्ञान लिया। उन्होंने प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लेबर रूम में मोबाइल एवं कैमरे को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।