जहर खाकर जान देने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस उकसाने का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तो की तलाश में जुटी


जौनपुर। थाना केराकत कोतवाली के बेहड़ा गांव के पुरवा आसमानपट्टी गांव के एक युवक का जहर खाकर जान देने का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, वीडियो डेढ़ महीने पुराना बताया जा रहा है। मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी घर छोड़कर फरार है। दो को हिरासत में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
मृतक के भाई राजकुमार ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई ने गांव के ही सौरभ पांडेय को अपना एक मोबाइल 28 हज़ार रुपये में बेचा था, पर वह पैसा नहीं दे रहा था। कई बार पैसा मांगने पर नहीं दे रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कई बार आरोपी का बड़ा भाई घर आकर जान से मारने की धमकी भी दिया था। जिससे क्षुब्ध होकर मेरे भाई ने जहर खाकर जान दे दी।
बताया कि घटना बीते 27 सितम्बर की है। घटना के बाद हम लोग अपने भाई को सिंधौरा (वाराणसी) इलाज के लिए ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी ले कर गए, उपचार के दौरान भाई की मृत्यु हो गई। परिजनों ने लाश को घर लाकर दूसरे दिन जला दिया।
मामला उस समय प्रकाश में आया जब मृतक का मोबाइल परिजनों के हाथ लगा। घटना का वीडियो रविवार की सुबह किसी ने एसपी के नंबर पर भेज दिया, वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई गई।मौके पर केराकत कोतवाल सतीश सिंह और थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई और उनकी मां ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

बीएसए ने स्कूलों का किया निरीक्षण हाजिरी बनाकर गैरहाजिर रहने वाले इन शिक्षकों पर गिरी गाज,हेडमास्टर से मांगा स्पष्टीकरण

थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को लाइन हाजिर करते हुए एसपी ने आठ निरीक्षक उप निरीक्षको का किया तबादला,देखे सूची

एलआईसी के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना दर्दनाक मौत